श्रीनगर पीएसएस के पावर ट्रांसफार्मर में लगी आग
– डेढ़ घंटे में बहाल कर दी गई बिजली सप्लाई
– छपरा से मंगया गया नया पावर ट्रांसफार्मर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के श्रीनगर स्थित पावर सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगानी पड़ी। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह श्रीनगर स्थित पावर सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगी। इसकी सूचना मिलते ही सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व बिजलीकर्मियों के साथ पावर सब स्टेशन पहुंचे। आग की भयावह स्थिति देख उन्होंने फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगायी। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि श्रीनगर पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली मिल रही है। कुछ उपभोक्ताओं को रामनगर से तो कुछ को करहनू पीएसएस से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली मिल रही है। उन्होंने बताया कि छपरा से नया पावर ट्रांसफार्मर मंगा लिया गया है। जल्द ही पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े
मढ़ौरा में जदयू का मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कार्यकर्ताओं के भीड़ ने तोड़ा सारा रिकार्ड
केसीआईएएम का कर्टेन रेजर और विजन लॉन्च
विकासशील वंचित इंसान पार्टी करीब 200 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार : प्रदीप निषाद