सीवान में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम आयोजित

सीवान में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम आयोजित, देखे वीडियो

बिहार में इस तरह का प्रथम फलाहार कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

फलाहार कार्यक्रम से समाजिक सौहार्द बढ़ता है – रूपेश

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान शहर के चीनी मिल बाईपास रोड स्थित होटल सफायर ईन में शनिवार की शाम शारदीय नवरात्रि के अवसर पर उपवास रह रहे श्रद्धालुओं के लिए फलाहार कार्यक्रम का आयोजन सफायर ईन परिवार के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ होटल के मालिक सुभाष प्रसाद, संजय पांडेय, डा0 राजा प्रसाद, डा0 शरद चौधरी, डा0 राजन कल्‍याण सिंह, डा0 सुधांशु त्रिपाठी, अनुराधा गुप्‍ता, डा0 ऋचा सिंह,  तप्‍ती वर्मा, पंकज कुमार सोनी आदि ने संयुक्‍त रूप से  दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर तथा मां दुर्गा की तैल चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर पंडित रंगनाथ उपाध्‍याय ने गणेश वंदना कर मां दुर्गा की पूजा करने से माता अपने भक्‍तों को क्‍या देती है इसको विस्‍तार से बताया।  इसके पश्‍चात होटल के डायरेक्‍टर डा0 रूपेश कुमार द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी श्रद्धालुओं को माता की चुनरी गमछा अंगवस्‍त्र के रूप में प्रदान किया गया।  इसके पश्‍चात सभी लोगों ने फलाहार ग्रहण किया। इस मौके पर डा0 रूपेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में सनातनियों में आपसी सौहार्द बढ़ता है।

 

संजय पांडेय ने कहा कि सनातन को बांटने का प्रयास अभी तक किया गया है लेकिन अब सनातनी जग गये हैं आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रम हर गली और मोहल्‍ला में होगा। डा0 शरद चौधरी ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम सीवान ही नहीं प्रदेश में पहली बार हुआ है। आने वाले हर दुर्गा पूजा में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होंगे।

डा0 राजन कल्‍याण सिंह ने कहा कि हर व्‍यक्ति के अंदर महिषासुर छिपा हुआ है जरूरत है उस महिषासुर का वध करने की ताकि परिवार और समाज का कल्‍याण हो। डा0 सुधांशु त्रिपाठी ने कहा कि सनातन धर्म में  व्रत त्‍योहौर में जागरण करने की परंपरा रही है लेकिन बीच में समय के साथ साथ उसमें बदलाव हो गये लेकिन इस तरह के आयोजन होने से हम अपनी संस्‍कृति और पंरपरा की ओर लौटेंगे।  डा0 राजा प्रसाद ने कहा कि आयुर्वेद में उपवास का वर्णन आता है और लोग सनातन धर्म में उपवास कई तरह से कियाजाता है। कोई फल खाकर करता है तो, कोई दुग्‍धपान करके करता है तो कोई जल पीकर उपवास करता है। इस तरह के आयोजन से सनातन धर्म का प्रचार प्रचार होगा तथा इसके बारे में जो गलता बाते फैलाएं जा रहे है उसका मुंहतोड़ जबाब यह कार्यक्रम देगा।

 

कार्यक्रम में बृजमोहन प्रसाद, सीए कुमार गंधर्व उर्फ बंटी, मनोज राम, नीरज शर्मा, संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष राम प्रेम शंकर सिंह, डॉ राकेश कुमार तिवारी, विजय कुमार,  अनुराधा गुप्ता, डॉ अखिलेश्वर तिवारी, शैलेन्द्र नाथ तिवारी, डॉ आर आर शर्मा, बबीता देवी, डॉ राजन कल्याण सिंह, पंकज कुमार सोनी, मनीष सिंह, सुभाष प्रसाद, राजीव चौबे, प्रवीण कुमार, प्राचार्य रविन्द्र राय, विद्या मंदिर बरहन, तप्ति वर्मा, डॉ ऋचा सिंह, पंडित रंगनाथ उपाध्याय, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, लव कुमार साहू, पारस नाथ सिंह सहित सैकड़ों कीसंख्‍या में श्रद्धालु महिला पुरूष शामिल हुए।

यह भी पढ़े

देश के साथ साथ आज बिहार में भी कनेक्टिविटी में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप एनडीय ने बेगूसराय जिले में गंगा नदी पुल का किया उदघाटन – अरबिंद मेनन

मढ़ौरा में जदयू का मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कार्यकर्ताओं के भीड़ ने तोड़ा सारा रिकार्ड

केसीआईएएम का कर्टेन रेजर और विजन लॉन्च

विकासशील वंचित इंसान पार्टी करीब 200 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार : प्रदीप निषाद

सिधवलिया की खबरें :राजद का बीएलओ2 का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!