इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न

इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी सिवान (जिला 325, चार्टर संख्या 8170) का पाँचवाँ स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” मंगलवार को पत्रकार भवन, गांधी मैदान, सिवान में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के विषयों पर विचारपूर्ण सत्र आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष सुनीता जायसवाल एवं जिला अध्यक्ष रश्मि गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष ताप्ती वर्मा और सचिव रश्मी गिरी सहित क्लब की सभी सदस्याएँ मौजूद रहीं और आयोजन को सफल बनाया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अविनाश चन्द्र आमंत्रित थे। उन्होंने “महिला स्वास्थ्य और जागरूकता” विषय पर सारगर्भित संबोधन दिया। डॉ. चन्द्र ने महिलाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य में होम्योपैथी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “स्वस्थ महिला ही स्वस्थ समाज की आधारशिला है।” उन्होंने महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को आधुनिक युग की आवश्यकता बताया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अविनाश चन्द्र को उनके होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाजसेवा में उल्लेखनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन अरविंद पाठक, लायन अनमोल, लायन मोनिका शेखर समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी सिवान, इनर व्हील इंटरनेशनल की एक सक्रिय शाखा है — जो दुनिया की सबसे बड़ी महिला स्वैच्छिक गैर-सरकारी संस्था है। यह संगठन सच्ची मित्रता, व्यक्तिगत सेवा और सामुदायिक सहयोग के सिद्धांतों पर कार्य करता है तथा संयुक्त राष्ट्र की ECOSOC सूची में मान्यता प्राप्त है।

कार्यक्रम के समापन पर क्लब की सदस्याओं ने महिला शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के विविध विषयों पर अपने विचार साझा किए। अंत में सचिव रश्मी गिरी ने सभी अतिथियों और सदस्याओं का आभार व्यक्त किया।

“मित्रता और सेवा” — यही इनर व्हील क्लब का सच्चा आदर्श है।

यह भी पढ़े

पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न

राजमिस्त्रियों के लिए 10 दिवसीय भूकंप-रोधी मकान निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

पहले अपराधी का आसरा मुख्यमंत्री आवास से लेकर संसद के घर या विधायक का घर होता था – विनोद सोनकर

सिसवन की खबरें : आदर्श आचार संहिता लागू होते  बैनर पोस्‍टर हटाए गये

रघुनाथपुर : विशाल विजय जुलूस के साथ सम्पन्न हुआ नरहन का मूर्ति विसर्जन

सारण पुलिस ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने की किया अपील

जमुई में स्कूल से लाखों का सामान चोरी, 4 छात्र शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!