देसी कट्टा और चार कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार:बांका में आचार संहिता के बाद पुलिस अलर्ट, SP बोले-कार्रवाई रहेगी जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बांका पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी कार्रवाई की है। बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से पुलिस ने एक अपराधी को देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिर्जापुर निवासी शंकर यादव के बेटे गुलशन कुमार उर्फ गुलचन कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने मंगलवार दोपहर 1:30 बजे अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध हथियार और मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा।तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास बाराहाट थाने में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।छापेमारी दल में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार, पुलिस अधिकारी सूरज कुमार, प्रभाकर कुमार, परमहंस यादव, मनोज पासवान और रवीश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े
बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।
इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न
पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न