सिसवन की खबरें : जई छपरा गांव में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के साईंपुर और जई छपरा गांव में धार्मिक आयोजन के तहत मूर्ति विसर्जन किया गया। साईंपुर गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया, जबकि जई छपरा गांव में महावीरी मेले के आयोजन के तहत महावीरी जी की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।जई छपरा गांव में महावीरी मेले का आयोजन पूर्णवासी के अवसर पर किया गया था, जिसमें महावीरी जी की भव्य मूर्ति बनाकर पूजा-अर्चना की गई थी। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे lमूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की।
ग्यासपुर गांव से चार वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्यारसपुर गांव से दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटियों में दीनानाथ यादव और शंभू यादव शामिल हैं।
ग्यासपुर उत्तर टोला से दो वारंटी, जयप्रकाश सिंह और नंदलाल सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों वारंटियों को आगे की कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है। इस संबंध में सिसवन थाना पुलिस ने जानकारी दी।
आपसी विवाद में मारपीट महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी छोटे लाल बैठा की पत्नी रंजीता देवी है। घायल महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में वृद्ध व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति स्थानीय निवासी स्वर्गीय जगदेव यादव का पुत्र हरिकिशुन यादव है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
सीवान : नौतन के भुलौनी नहर में मिला डॉल्फिन मछली, देखे वीडियो
बिहार विधानसभा चुनाव 25 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियों पर एसएसपी सारण ने दी जानकारी
बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।
इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न
पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न