मुझे याद है सिवान में भाजपा का झंडा लगाने वालों की हत्या हो जाती थी :विनोद सोनकर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री कौशांबी के पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने दरैंदा विधानसभा के सभी मंडलों में संगठन की दृष्टि से एक बैठक किया। बैठक में उन्होंने कहा कि मुझे याद है सिवान में भाजपा का झंडा लगाने वालों की हत्या हो जाती थी। यहां बोलने की आजादी नहीं थी। यहां जनप्रतिनिधि को भी साहब बोलना पड़ता था।
सिवान में सरकार जेल के अंदर से चलती थी। नितीश सरकार ने आप सभी को बोलने की आजादी दी। सड़कों की जाल बिछाई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। श्री सोनकर ने भाजपा के जिला और मंडल के पदाधिकारीयों को निर्देश दिया कि आप चुनाव के दिन पांच-पांच की टोली बनाकर पहले मतदान करें फिर जलपान करें और अपने आसपास के लोगों का भी ध्यान रखें की चुनाव के दिन समय से सब लोग वोट डाल सके।
आपका एक-एक वोट की कीमत बिहार में पुन: एनडीए सरकार बनाने में अहम योगदान रखता है। पहले बिजली देखने के लिए पटना जाना पड़ता था अब आपको 24 घंटा बिजली उपलब्ध है उसके ऊपर से एनडीए सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली आपको तोहफे के रूप में दिया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के महामंत्री विधानसभा के प्रभारी हरेंद्र कुशवाहा मीडिया के प्रभारी आदित्य कुमार पाठक उमाशंकर सिंह रविंद्र सिंह अशोक मांझी सत्येंद्र सिंह रामबाबू भारती देवेंद्र तिवारी अवधेश यादव उमेश शाह रामनाथ मास्टर साहब बबलू सिंह राम कृष्ण सिंह उर्फ काका मुखिया जी उमेश सिंह प्रमुख प्रतिनिधि अरुण भारती बेबी देवी
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जई छपरा गांव में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन किया गया
बिहार विधानसभा चुनाव 25 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियों पर एसएसपी सारण ने दी जानकारी
बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।
इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न
पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न