सिधवलिया की खबरें : नये बीडीओ ने पदभार ग्रहण किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजय कुमार ने सिधवलिया प्रखंड कार्यालय में कार्यभार संभाला l उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए कि विकास कार्य के साथ आगामी विधान सभा चुनाव मेरी चुनौती होगी l विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं होगी एवं प्रखंड वासियों की हर समस्या का समाधान हर हाल में त्वरित किया जाएगा l आगामी विधान सभा चुनाव में भी सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी एक कर सम्पन्न कराया जाएगा l आगामी विधान सभा चुनाव कार्यों एवं विकास कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l ज्ञात हो कि तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार का स्थानांतरण होने के बाद नए बीडीओ मंजय कुमार ने पदभार ग्रहण किया है l
महम्मदपुर थाने में आग्नेयास्त्र का सत्यापन किया ग
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने में आग्नेयास्त्र का सत्यापन किया गया l सत्यापन के दौरान आग्नेयास्त्र की जांच सहित कई बिंदुओं की जांच की गई l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर दर्जनों आग्नेयास्त्रों का सत्यापन एवं जांच की गई l मौके पर, दरोगा रोहिणी उपाध्याय, अंकित कुमार , राजीव रंजन ,संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे l
बाइक के साथ 105 लीटर देशी शराब
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलीया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में छापेमारी कर सिधवलिया थाने की पुलिस ने एक बाइक के साथ 105 लीटर देशी शराब बरामद किया l वहीं, पुलिस को देखकर शराब बेचने के दो आरोपी भागने में सफल हो गए l थाना अध्यक्ष सोमदेव झा ने बताया कि थाने क्षेत्र के रामपुर से 15 ली0 देशी शराब व सरेया पहाड़ से बाइक पर रखे बोरे में 90 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। रामपुर रामपुर के महेश प्रसाद उर्फ फूल बाबू फरार आरोपी और सरेया पहाड़ के जप्त बाइक के फरार मालिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है l
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जई छपरा गांव में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन किया गया
बिहार विधानसभा चुनाव 25 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियों पर एसएसपी सारण ने दी जानकारी
बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।
इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न
पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न