सीवान की खबरें : वारंटी की हुई गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूर्व के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान अरंडा टोला नवादा निवासी लाल बाबू यादव के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लाल बाबू यादव पर पूर्व से ही मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया
हसनपुरा में शांतिपूर्ण मूर्ति विसर्जन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में भारी सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जन कराया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना हुआ है
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 337 लोगों पर बीएनएसएस धारा 126 के तहत कार्रवाई की है, जबकि 2 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि चुनाव के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आगे भी पुलिस अपनी कार्रवाई जारी रखेगी, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि न हो सके।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रसूलपुर मुख्य मार्ग पर मेंहदार गेट के सामने हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान छपरा जिले के एकमा के रहने वाले प्रमोद कुमार शाह के बेटे अश्वनी कुमार के रूप में हुई है। घायल का इलाज निजी डॉक्टर के क्लीनिक में कराया गया। बताया जा रहा है कि वह एकमा से चैनपुर किसी काम को लेकर आ रहे थे तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई तथा गिर गए और घायल हो गए जहां ग्रामीणों द्वारा उन्हें निजी अस्पताल में दिखाया गया।
यह भी पढ़े
यूपी की खबरें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे
महागठबंधन में सीट शेयरिंग कों लेकर मचा हैं रार, एनडीए में सबकुछ फाइनल सिर्फ घोषणा बाकी : बिनोद सोनकर
भाजपा जनता से सीधे सुझाव लेकर घोषणा-पत्र तैयार करेगी – देवेश कुमार
अमनौर में युवक को चाकू मारा, रास्ते में ही तोड़ा दम