कटिहार में अवैध हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, देसी कट्टा और बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार फलका थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि फुलडोभी गांव में दो व्यक्ति अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ फुलडोभी गांव पहुंचे।
पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति बाइक से तेजी से भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से उन्हें पीछा कर पकड़ा गया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान शंकर कुमार (20 वर्ष, पिता मनोज रविदास) और रवि कुमार (20 वर्ष, पिता अजय रविदास) के रूप में हुई।
दोनों फुलवरिया मथुरिया बाड़ी, वार्ड नंबर-11, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार के निवासी हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा और दो मोबाइल फोन मिले। पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
यह भी पढ़े
चारगंहा से 88 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद
शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में से एक भी भारत का संस्था नहीं है,क्यों?
होने वाले चुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती-निर्वाचन आयोग
तमिलनाडु की गलतियों का खामियाजा मध्य प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है-मोहन यादव
भारत-ब्रिटेन के बीच होगा फ्री ट्रेड,इससे कौन चीजें होंगी सस्ती?
ब्रिटेन की नौ विश्वविद्यालय भारत में अपना परिसर खोलने जा रही है