गयाजी में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर

गयाजी में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर

सुभाप हत्याकांड में शामिल अपराधी के पैर में लगी गोली

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बदमाशों ने घेर कर की थी फायरिंग

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

गयाजी में पुलिस और अपराधियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान सुभाप हत्याकांड में शामिल एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। जिसके पहचान बंटी पासवान के तौर पर हुई है। पुलिस कस्टडी में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि मौके से 3 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि, सुभाप हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बकरौर गांव में छापेमारी करने पहुंची है।

 

4 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था।पकड़े अपराधी की निशानदेही पर पुलिस गुरारू के असनी गांव के खेत में हथियार खोज रही थी। इस दौरान बंटी पासवान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।फायरिंग करते हुए भाग रहे अपराधी बंटी पासवान के पैर में पुलिस ने गोली मारी। इससे बंटी पासवान जख्मी हो गया। मौके से नीतीश और राहुल और रोहित गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से हथियार मिला है।

 

घर से 50 मीटर की दूरी पर घेरकर मारी गोली दरअसल, गयाजी के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह अपराधियों ने बैक टू बैक 4 गोली मारकर सुभाप की हत्या कर दी। मर्डर का CCTV भी सामने आया है। इसमें 4 लड़के गोली मारते दिखाई दे रहे हैं।वीडियो में लड़के आसपास के लोगों को डराते भी दिख रहे हैं। मतलब घटना के वक्त लोग देख रहे थे, लेकिन कोई सुभाष की मदद के लिए आगे नहीं आया।

 

न ही किसी ने पुलिस बुलाई। पिता ने कहा था, ‘CCTV फुटेज में दिखने वाले लड़कों में से एक बंटी को पहचानता हूं। इसके अलावा किसी को नहीं जानता हूं। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। यह भी हमारे मन में डर पैदा कर रहा है।’उन्होंने कहा, ‘सोमवार को बेटा सुभाष सुबह 8 बजे सामान लेने के लिए निकला था। घर से महज 50 मीटर दूर दूसरी गली में 4 लड़कों ने उसे घेर लिया। फिर ताबड़तोड़ एक साथ कई गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी भाग गए।’

 

5 साल से चल रहा है विवाद स्थानीय लोगों के मुताबिक उपेंद्र प्रसाद का मोहल्ले के एक युवक के साथ विवाद है। बीते 5 सालों से अदावत चल रही है। दोनों के बीच कई बार मारपीट हो चुकी है। केस भी चल रहा है।गयाजी में दीवाली के दिन सुबह-सुबह अपराधियों ने बैक टू बैक 4 गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। मर्डर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें 3 लड़के गोली मारते दिखाई दे रहे हैं। मृतक की पहचान बैरागी मोहल्ले के उपेंद्र पासवान के बेटे सुभाष कुमार (19) के तौर पर हुई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़े

पानापुर पुलिस ने देशी राईफल के साथ 01 अभियुक्त को किया  गिरफ्तार 

किशनगंज में प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध से रेल पुलिस ने 40 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी

भगवानबाजार पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के  साथ एक  अभियुक्त को किया  गिरफ्तार 

महाराजगंज पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रघुनाथपुर निवासी मनोज कुमार रजक का IAS में हुआ पदोन्नति

रघुनाथपुर में स्‍कूली छात्राओं ने महापर्व छठ मनाया 

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मसरख ने 9 व्‍यक्तियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!