पानापुर पुलिस ने देशी राईफल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के पानापुर थाना को गत दिवस गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शंकर राउत, पिता-नगीना राउत, साकिन-वृत भगवानपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण अपने घर में एक देशी राईफल छुपाकर रखे हुये है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पानापुर थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में शंकर राउत के घर से 01 सिंगल शॉट देशी राइफल बरामद कर शंकर राउत को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पानापुर थाना कांड संख्या-299/25, दिनांक-24.10. 25, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
➤ गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-
1. शंकर राउत, पिता-नगीना राउत, साकिन-वृत भगवानपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण।
➤ गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. पानापुर थाना काण्ड सं0-305/24, दि0-05.10.2024, धारा-126 (2)/115/74/351(2)/352/3(5) बी०एन०एस० एवं 3 (1) (आर) (एस) एस.सी. / एस.टी. एक्ट।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. सिंगल शॉट देशी राईफल-01।
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
थानाध्यक्ष, पानापुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।
यह भी पढ़े
किशनगंज में प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध से रेल पुलिस ने 40 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी
भगवानबाजार पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
महाराजगंज पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर निवासी मनोज कुमार रजक का IAS में हुआ पदोन्नति
रघुनाथपुर में स्कूली छात्राओं ने महापर्व छठ मनाया
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मसरख ने 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


