मतदान पदाधिकारियों को मिला गहन प्रशिक्षण, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदान पर विशेष जोर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

*– मॉक पोल प्रक्रिया, फॉर्म 17C और रजिस्टर 17A के पालन पर दिए गए सख्त निर्देश*
*आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज 25 अक्टूबर 2025 को मतदान पदाधिकारियों के लिए द्वितीय गहन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।*
*इस प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया की हर बारीकी से अवगत कराया गया, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे।*
*प्रशिक्षण सत्र के दौरान पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।*
*सत्र का मुख्य फोकस ‘मॉक पोल प्रक्रिया’ रही। स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मॉक पोल सुबह 05:30 बजे पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में अनिवार्य रूप से प्रारंभ किया जाए। यदि 05:45 बजे तक दो एजेंट उपस्थित नहीं हों, तो भी सभी पोलिंग कर्मी मिलकर प्रक्रिया शुरू करें, ताकि मतदान समय पर प्रारंभ हो सके।*
*मतदान की पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को ‘फॉर्म 17C’ के सही उपयोग की विशेष जानकारी दी गई।*
*उन्हें निर्देशित किया गया कि मतदान समाप्ति के बाद कंट्रोल यूनिट (CU) में दर्ज कुल मतों की संख्या को फॉर्म 17C के कॉलम संख्या 6 में अनिवार्य रूप से दर्ज करें और उसकी प्रति प्रत्येक पोलिंग एजेंट को उपलब्ध कराएं।*
*इसके साथ ही, ‘रजिस्टर 17A’ के उपयोग से पूर्व एक आवश्यक प्रक्रिया पर बल दिया गया — मतदान शुरू करने से पहले रजिस्टर के शीर्ष पर यह अंकित करना होगा कि “CU का टोटल बटन दबाकर देखा गया और कुल मत शून्य पाया गया।” यह प्रक्रिया मतदान की पूर्ण पारदर्शिता का प्रमाण होगी।*
प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री उपेंद्र कुमार यादव ने किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन आचार संहिता के अनुपालन और शत-प्रतिशत सटीकता के साथ मतदान कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण
एनडीए गठबंधन ने वैश्यों को दिया उनका हक एवं सम्मान : श्याम बिहारी अग्रवाल
राजपूत समाज ने मनाया वार्षिक उत्सव
पानापुर पुलिस ने देशी राईफल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
किशनगंज में प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध से रेल पुलिस ने 40 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी
भगवानबाजार पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
महाराजगंज पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


