मोंथा के प्रभाव से कई राज्यों में हो रही बारिश
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

चक्रवात मोन्था लगातार कमजोर हो रहा है। लेकिन, इसका असर कई राज्यों में देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश जारी है। यूपी के लखनऊ-कानपुर समेत 15 शहरों में बारिश हो रही है। काशी में बारिश से जलभराव हो गया है।
बुधवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, भोपाल, इंदौर-उज्जैन में तेज हवा चली। इससे तापमान में कमी आई है। उज्जैन में तापमान 23 डिग्री पहुंच गया। राजस्थान के जयपुर, अलवर, करौली सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह तेज बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
इधर, चक्रवात मोन्था ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उड़ीसा में काफी नुकसान किया है। आंध्र प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गई, 42 मवेशी मारे गए और करीब 1.5 लाख एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। तेलंगाना के कई हिस्सों में तेज बारिश जारी है। सूर्यापेट में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। खम्मम जिले में एक ट्रक ड्राइवर के बह जाने की भी खबर है।
उधर, नेपाल में चक्रवात ‘मोन्था’ के असर से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। नेपाली मौसम विभाग ने 26 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है।
अरब सागर में डिप्रेशन (अवदाब) और बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन (गहरे अवदाब) के साथ उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) एक्टिव है। इन तीनों सिस्टम का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार सुबह निवाड़ी और टीकमगढ़ में तेज बारिश हुई। डिंडौरी में रिमझिम हो रही है। रायसेन में कोहरा छाया रहा, तेज हवा भी चल रही है।
इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, भोपाल, इंदौर-उज्जैन में तेज हवा चली। इससे दिन का पारा लुढ़क गया। उज्जैन में तापमान 23 डिग्री पहुंच गया।
सिस्टम का असर रहेगा। खासकर पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। 12 जिले- सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
चक्रवात ‘मोन्था’ फिलहाल कमजोर पड़ चुका है और पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है इसके असर से आज सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। बस्तर से जाने वाली 2 यात्री ट्रेनें आज रद्द की गई हैं।
हालांकि कल यानी 31 अक्टूबर के बाद हालात सामान्य हो सकते हैं। इससे पहले प्रदेश में चक्रवात ‘मोन्था’ का असर देखने को मिला। बस्तर में अचानक हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। कहीं खड़ी फसल झुक गई तो कहीं कट चुके धान की बोरियां और ढेर खेतों में भीगकर सड़ने लगे हैं।
- यह भी पढ़े……………
- साइक्लोन मोंथा दिखाएगा दम 30, 31 और 1 नवंबर को होगी बारिश
- राहुल लोकल गुंडे की तरह बोल रहे-भाजपा


