अररिया में बड़ा एक्शन, डेटा एंट्री ऑपरेटर 10000 घूस के साथ गिरफ्तार; तबीयत बिगड़ी

अररिया में बड़ा एक्शन, डेटा एंट्री ऑपरेटर 10000 घूस के साथ गिरफ्तार; तबीयत बिगड़ी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय फारबिसगंज में छापेमारी करते हुए रिश्वत के दस हजार रुपये के साथ कार्यालय के डेटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही कार्यालय से सीओ पंकज कुमार फरार हो गए। निगरानी के हत्थे चढ़े डेटा एंट्री ऑपरेटर का नाम योगेश कुमार चौधरी है, जो रामपुर उत्तर वार्ड संख्या तीन फारबिसगंज निवासी है,गिरफ्तारी के बाद ऑपरेटर की तबीयत बिगड़ जाने पर टीम उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज ले गई।

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम में शामिल पदाधिकारी उसे पूर्णिया लेकर चले गए।मामले में बताया जाता है कि निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि म्यूटेशन के नाम पर कार्यालय में रुपये की मांग की जा रही है। टीम के द्वारा शिकायत के सत्यापन के उपरांत विभाग के डीएसपी विन्देश्वर प्रसाद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, अजय कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य ने अंचल कार्यालय पहुंचकर घेराबंदी की।

बताया जाता है कि निगरानी टीम के निर्देश पर शिकायतकर्ता के द्वारा डेटा एंट्री ऑपरेटर योगेश कुमार चौधरी को दस हजार रुपये रिश्वत दिया गया। जिसे सीओ को दिया जाना था। इसी क्रम में निगरानी टीम पहुंची और आपरेटर को 10 हजार नकद के साथ पकड़ लिया।इधर, निगरानी टीम के अंचल कार्यालय पहुंचने की सूचना मिलते ही सीओ पंकज कुमार कार्यालय से फरार हो गए। बताया जाता है कि निगरानी द्वारा सीओ से संपर्क करने की कोशिश की जाती रही, लेकिन संपर्क नहीं हुआ।इधर, ऑपरेटर के गिरफ्तार होने एवं उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली।

 

अस्पताल में मौजूद निगरानी विभाग की टीम में शामिल पदाधिकारी ने छापेमारी के संदर्भ में मीडिया को कोई भी जानकारी देने से परहेज करते रहे।पूछे जाने पर निगरानी के डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके सत्यापन के बाद पहुंची टीम के द्वारा 10 हजार रिश्वत के साथ ऑपरेटर योगेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया।ऑपरेटर की तबीयत खराब हो जाने पर उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े

बिहार के मोकामा में चुनावी हिंसा और समीकरण

बिहार के दुलारचंद मर्डर में चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

तीजन बाई कैसी हैं- पीएम मोदी

भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका- पीएम मोदी

ठंड के लिए अभी और करनी होगी प्रतिक्षा,क्यों?

जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा-मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी पर हुए भगदड़ में नौ की मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!