परसा थाना पुलिस ने हत्या कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित/फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी किया गया। जिसके उपरांत हत्या के कांड के मामले में दर्ज परसा थाना कांड सं0-263/23, दिनांक-17.08.23, धारा-302/201/34 भा०द०वि० में वांछित, 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका हैं। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही हैं।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
गंटी कुमार उर्फ मंटु कुमार उर्फ जट्टू कुमार, पिता-पुलिस राय, साकिन-परसौना, थाना-परसा, जिला-सारण।
यह भी पढ़े
दारौंदा थाना में तैनात दरोगा की नर्तकी के चक्कर में हुई थी हत्या, सात आरोपी गिरफ्तार
जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को मतदान हेतु किया प्रेरित


