बिहार में यह एनडीए की 8वीं सरकार होगी

बिहार में यह एनडीए की 8वीं सरकार होगी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो तिहाई से ऊपर बंपर बहुमत के साथ सरकार में लौटे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की नई सरकार का गठन कुल 10 चरणों में पूरा होगा। 243 सदस्यों की विधानसभा में 202 विधायकों के समर्थन से नीतीश 10वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे। बिहार में एनडीए की यह 8वीं सरकार होगी, जिसमें 7 बार नीतीश व 1 बार जीतनराम मांझी सीएम रहे।

सरकार गठन से पहले दिल्ली से पटना तक गठबंधन के नेताओं की बैठकों का दौर चल रहा है। सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपी-आर), हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को क्रमशः 15, 14, 3 और 1-1- मंत्री मिल सकते हैं।

सरकार गठन की प्रक्रिया विधायक दल का नेता चुने जाने से शुरू होती है। अब चूंकि एनडीए का हिस्सा पांच पार्टियां हैं तो पहले तो सब अपने-अपने विधायक दल का नेता चुनेंगे और फिर अंत में एनडीए गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाए। इसके बाद विधायकों के समर्थन की सूची के साथ एनडीए विधायक दल के नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

तब नए नेता को सरकार बनाने का औपचारिक न्योता मिलेगा और 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समरोह होगा। शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा और एनडीए सरकार के सीएम पहुंच सकते हैं।

नीतीश की नई सरकार के गठन के 10 चरण और उसका स्टेटस

1. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विधायक दल के नेता का चुनाव– उपेंद्र कुशवाहा के दल के 4 विधायकों ने रालोमो विधायक दल का नेता चुनने के लिए कुशवाहा को ही अधिकृत कर दिया है। यह स्टेप पूरा हो चुका है और कुशवाहा को बस नाम का ऐलान करना है।

2. हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के विधायक दल के नेता चुनाव– जीतनराम मांझी और संतोष सुमन की पार्टी हम के 5 विधायकों ने सिकंदरा से लगातार दूसरी बार जीते प्रफुल्ल मांझी को विधायक दल का नेता चुन लिया है। यह स्टेप भी पूरा हो चुका है।

3. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के विधायक दल के नेता का चुनाव– चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर के 19 विधायकों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और गोविंदगंज से दूसरी बार एमएलए बने राजू तिवारी को विधायक दल का नेता चुना है। यह स्टेप भी पूरा है। इसके बाद के चरण बाकी हैं जो कल से परसों तक पूरे होने की संभावना है।

4. जनता दल यूनाइटेड के विधायक दल के नेता का चुनाव– नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 85 विधायक जीते हैं। जदयू विधायक दल के नेता के चुनाव की तारीख और समय अभी तय नहीं हुई है। संभावना है कि मंगलवार या बुधवार को यह बैठक होगी।

5. भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता का चुनाव– बिहार में दिलीप जायसवाल के नेतृत्व वाली भाजपा के 89 विधायक चुने गए हैं। पार्टी के विधायकों की मंगलवार को बैठक बुलाई गई थी लेकिन शाम में दिलीप जायसवाल ने कहा कि 19 नवंबर को बैठक होगी।

6. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विधायक दल के नेता का चुनाव– नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग के पांच दलों के 202 विधायक जीते हैं। पांच पार्टियों के विधायक दल का नेता चुनने के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि यह बैठक बुधवार को होगी और उसमें गठबंधन का नेता चुना जाएगा।

7. राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करना– एनडीए विधायक दल का नेता बनने के बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नीतीश के साथ सहयोगी दलों के विधायक दल के नेता भी जाएंगे और गवर्नर को 202 विधायकों के समर्थन को लेकर अपने-अपने दल का सपोर्ट लेटर सौंपेंगे।

8. एनडीए विधायक दल के नेता को सरकार बनाने का न्योता– बिहार विधानसभा में बहुमत को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है, इसलिए राज्यपाल बिना देरी के नीतीश कुमार को सरकार बनाने का न्योता दे देंगे। नीतीश की सलाह पर शपथ की तारीख और जगह तय होगी। खबर है कि 20 नवंबर को नीतीश गांधी मैदान में शपथ लेंगे।

9. नई सरकार का शपथ ग्रहण– राज्यपाल के न्योता के बाद निर्धारित तारीख और जगह पर नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इसमें नीतीश के साथ-साथ डिप्टी सीएम और कुछ मंत्री शपथ ले सकते हैं। देखना यह होगा कि 35 मंत्री उसी दिन शपथ लेते हैं या कुछ नेताओं को विधानसभा में बहुमत परीक्षण के बाद मंत्रिमंडल विस्तार में मिनिस्टर बनाया जाता है।

10. विधानसभा में बहुमत परीक्षण नीतीश के नेतृत्व में नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाए। प्रोटेम स्पीकर पहले सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। उसके बाद सरकार सदन में औपचारिक रूप से अपना बहुमत साबित करेगी। इसके साथ ही सरकार गठन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!