पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने मुंगेर से हथियार आपूर्तिकर्ता श्रवण को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

पश्चिम बंगाल में पिस्टल के साथ गिरफ्तार अब्दुल हन्नान ने श्रवण का बताया था नाम मुंगेर पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में छापेमारी कर श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया. जो चौबीस परगना जिले के देगंगा थाना में हथियार को लेकर दर्ज एक मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त था. जिस पर तस्करों को हथियार आपूर्ति करने का आरोप है.
एसटीएफ ने न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार आरोपी को अपने साथ लेकर पश्चिम बंगाल चली गयी. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल एसटीएफ की पांच सदस्यीय टीम बुधवार की अहले सुबह मुंगेर पहुंची और मुंगेर पुलिस के सहयोग से जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में छापेमारी कर श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया. जिसका सदर अस्पताल मुंगेर में मेडिकल चेकअप कराया गया.
जिसके बाद उसे सीजेएम कोर्ट में उपस्थापन कराया. जहां आदेश मिलने के उपरांत एसटीएफ की टीम उसे लेकर पश्चिम बंगाल रवाना हो गयी. टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले के देगंगा थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को 7 पिस्टल के साथ 15 सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया वह भी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालीचक थाना क्षेत्र के वामन टोला निवासी सराफत अली के पुत्र अब्दुल हन्नान था.
इस मामले में देगंगा थाना में कांड संख्या 552/2024 दर्ज किया गया. पूछताछ के दौरान अब्दुल हन्नान ने बताया कि वह मुंगेर के श्रवण कुमार से हथियार खरीदा था और पैसा देने का ऑनलाइन सबूत भी दिया था. अनुसंधान के दौरान साक्ष्य के आधार पर उसक कांड में श्रवण को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया. जिसकी गिरफ्तार बुधवार की सुबह मुंगेर जिले से की गयी है.
यह भी पढ़े
गोपालगंज में शिक्षक को मारी दिनदहाड़े गोली
देश की सामूहिक प्रगति को दर्शाता है एफसीआइ का विशेष मंडप
सिसवन की खबरे : स्कार्पियों पलटने से सवार जख्मी
कैसी रहेगी दिसंबर से लेकर जनवरी तक की ठंड?
बिहार: बालू लदे ट्रैक्टर की जब्ती के बाद पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत

