सिसवन की खबरें : अखंड अष्टयाम प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के जई छपरा स्थित गंगा ब्रह्मा स्थान पर चौबीस घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। अखंड अष्टयाम की शुरुआत से पहले वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी आस्था और श्रद्धा के साथ भाग लिया और भगवान को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना की। अखंड अष्टयाम के दौरान ग्रामीणों ने भगवान की आराधना की और अपने मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए प्रार्थना की।
गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के सिसवन रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत उच्च जोखिम वाले पच्चीस गर्भवती महिलाओं का जाँच किया गया। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि इस योजना के तहत उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं का जाँच किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित और स्वस्थ प्रसव के लिए आवश्यक सेवाएं प्रदान करना है।
बच्चों के बीच हुई मारपीट में बच्ची घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बच्चो के बीच हुई मारपीट की घटना में एक 8 वर्षीय बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची मनोज बांसफोर की पुत्री गुड्डी कुमारी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति थाना क्षेत्र के निरखापुर गांव निवासी रामबालक सिंह का पुत्र हरेंद्र सिंह है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में आपसी विवाद मे हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी सुनील साहनी की पत्नी विमला देवी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : आपसी विवाद मे एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल
सोनपुर मेला में रंग–रौनक के बीच जिम्मेदारी की बात, लगी परिवार नियोजन की पाठशाला
रघुनाथपुर के संदीप ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया
21 नवम्बर 📜📞 विश्व हैलो दिवस (World Hello Day) 📞
21 नवम्बर 📜 📺 विश्व दूरदर्शन/टेलीविजन दिवस (World Television Day) पर विशेष


