जमुई में सिमुलतला जंगल में हथियारों का जखीरा बरामद, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

जमुई में सिमुलतला जंगल में हथियारों का जखीरा बरामद, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिमुलतला की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब शनिवार की सुबह घोरपारण जंगल स्थित पटुआ नाला के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए डी-माइनिंग ऑपरेशन के दौरान की गई। 16वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहार के निर्देशन में तथा निरीक्षक-सह-कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार वर्मन के नेतृत्व में एसएसबी टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। सर्च के दौरान जवानों को एक बोरे में संदिग्ध वस्तुएं मिलीं।

टीम ने सतर्कता बरतते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी की और जांच शुरू की। मौके पर पहुंची बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्कार्ट (बीडीडीएस) की मुजफ्फरपुर टीम के सहायक निरीक्षक लाल बहादुर यादव ने संदिग्ध सामान की बारीकी से जांच की।जांच के दौरान देसी मस्कट रायफल (लांग बैरल) 01 नग, कमर्शियल डेटोनेटर 03 नग, अमोनियम नाइट्रेट लगभग 700 ग्राम, नोजल स्टिक 04 नग, 08 एमएम लाइव राउंड 01 नग, 12 बोर लाइव राउंड 02 नग, 12 बोर खाली खोखा 05 नग तथा देसी मेड बम/हथगोला 05 नग बरामद किया गया।

बीडीडीएस टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बरामद विस्फोटकों को घटनास्थल के पास ही सावधानीपूर्वक नष्ट कर दिया। नष्ट करने के बाद जले हुए बारूद के सैंपल को रासायनिक जांच के लिए सिमुलतला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पहले भी हो चुकी है बड़ी बरामदगी बताया जाता है कि इसी वर्ष फरवरी महीने में भी एसएसबी ने सर्च अभियान चलाकर लगभग 45 किलो विस्फोटक बरामद किया था।

 

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह इलाका पूर्व में माओवाद प्रभावित रहा है और पुराने दौर में माओवादियों द्वारा ये हथियार व विस्फोटक छिपाकर रखे गए होंगे।ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जंगल के अन्य इलाकों में सर्च अभियान चलाने पर और सामग्री मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस संयुक्त कार्रवाई में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, अवर निरीक्षक नीलम कुमारी सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़े

 16 वर्षों से हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

25 हजार रुपये का इनामी अपराधी कन्हाई सिंह गिरफ्तार

रघुनाथपुर : टारी लूटकांड में बरामद गहनों को लेकर पीड़ित दुकानदार असंतुष्ट, सड़क जाम कर जताया विरोध

रघुनाथपुर : बिजली के करंट से भाकपा माले के कार्यकर्ता की मौत, शोक

 सीवान सदर एसडीपीओ  ने मैरवा नगर में लागू किया नो-एंट्री

सच्चे शिक्षक सिर्फ पेटभरुआ कोर्स नहीं पढ़ाते, वह जीवन जीना सिखाते है-मनोज भावुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!