घर में थी शादी, आग लगने से हो गई हजारों की संपति राख

घर में थी शादी, आग लगने से हो गई हजारों की संपति राख

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द पंचायत स्थित बांदे गांव में बीती रात अचानक आग लगने से एक ही परिवार की शादी की पूरी तैयारी खाक हो गई। ग्राम निवासी रामेश्वर शाह के घर में सोमवार रात करीब एक बजे लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

परिवार के ध्रुप शाह ने बताया कि वे दूसरे घर में सोए हुए थे जबकि उनकी पत्नी, मां और बच्चे उसी घर में सोए थे। अचानक आग लगी तो उनकी पत्नी चिल्लाते हुए उनके पास पहुंची। ध्रुप शाह जब दौड़कर घर पहुंचे तो देखा कि पूरा घर लपटों में घिर चुका था। आसपास के ग्रामीणों की मदद से बाल्टी, लोटा आदि से पानी डालकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।

आग में तिलक और शादी के लिए रखा गया पूरा सामान—साड़ियां, कपड़े, बर्तन, गहना सहित करीब एक लाख रुपये नकद जलकर राख हो गए। परिवार की बेटी की शादी 4 दिसंबर को होनी है जबकि 30 नवंबर को तिलक निर्धारित था। शादी की तैयारी के लिए जीविका समूह से 35 हजार रुपये का लोन लिया गया था और शेष रकम कर्ज के रूप में जुटाई गई थी। लेकिन अचानक लगी आग ने पूरा सपना चकनाचूर कर दिया।

घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार का कहना है कि घर में कमाने वाले केवल ध्रुप शाह ही हैं और इस आपदा के बाद बेटी की शादी को लेकर वे पूरी तरह से निराश हैं।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  बाइक से गिरकर इमहिला घायल

धनौती  थाना के गुडडु हत्‍य कांड में संलिप्त 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

जमुई में सिमुलतला जंगल में हथियारों का जखीरा बरामद, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

अररिया में सास-दामाद  206 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार 

महज 06 घंटे के अंदर जामोबाजार थाना पुलिस ने हत्‍या कांड का किया  उद्भेदन, संलिप्त 03 अभियुक्त गिरफ्तार

25 हजार रुपये का इनामी अपराधी कन्हाई सिंह गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!