सिधवलिया की खबरें :  वाहन जांच के दौरान अज्ञात वाहन ने होमगार्ड के जवान को रौंदा

सिधवलिया की खबरें :  वाहन जांच के दौरान अज्ञात वाहन ने होमगार्ड के जवान को रौंदा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर एनएच-27 पर ओवरब्रिज के पास राधा होटल के समीप शुक्रवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान बलवीर सिंह को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। मौक़े पर अन्य साथियों ने गोपालगंज ले गए, जहां इलाज के बाद नाजुक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया l वहीं शनिवार को गोरखपुर में ही इलाज के दौरान मौत हो गई l

सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान जवान बलबीर सिंह सड़क किनारे वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान अचानक एक वाहन तेज गति से आया और नियंत्रण खोते हुए सीधे होमगार्ड जवान को कुचलते हुए निकल गया। हादसे के बाद चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल जवान को तत्काल झझवा ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत को नाजुक बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां वे आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे ,परन्तु शनिवार को दोपहर इलाज के दौरान ही मौत हो गई l थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि गश्ती दल नियमित पेट्रोलिंग कर रहा था। जांच के दौरान हुए इस हादसे में अज्ञात वाहन की खोज तेज कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

गौरतलब है कि गंभीर रूप से घायल जवान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव के स्व. रामदेव सिंह के चौथे पुत्र थे l पत्नी सीमा देवी, दो छोटी छोटी बेटियां और एक पुत्र सहित स्वजनों का रो रो कर बूरा हाल है l

 

 

20 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सलेमपुर मलाही टोला गांव में छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l दरोगा अंकित कुमार ने बताया कि सलेमपुर मलाही टोला के सुरज कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l

 

 

शराब के नशे में तीन व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर उत्पाद थाने की टीम ने बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के सबुली और बनकटी गाँव में छापेमारी कर शराब के नशे में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया l प्रभारी सह थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर के सबुली गांव के संजीत कुमार सिंह, बनकटी गांव के राजकिशोर हाजरा तथा उत्तर बनकटी गांव के फागु महतो को शराब के नशे में गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l

 

 

किसान ने गांव के चार लोगों पर मारपीट करने का लगाया आरोप

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में अपनी खेत जोत रहे किसान को उसी गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने कट्टा तानकर लाठी डंडे एवं रड से मारकर घायल कर दिये तथा बचाने आए उक्त किसान के भाई, पत्नी एवं माँ को भी मारपीट कर घायल कर दिये तथा खेत से भगा दिये l

पीड़ित किसान के दिये बयान के आधार पर थाने की पुलिस ने चार आरोपियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है ल बता दें कि सरेया पहाड़ के मनोज महतो ने अपने आवेदन में बताया है कि मै अपने खेत को जोत रहा था कि उसी गांव के अभय कुमार पाण्डेय,मनीष कुमार पाण्डेय,अमरेश कुमार पाण्डेय और गौतम पाण्डेय ने मिलकर कट्टा तान दिये और वे लोग उन्हें मारने पीटने लगे, तब मेरी माँ, मेरी पत्नी और भाई बचाने के लिए आए तो वे लोग इन तीनो व्यक्तियों को भी मारा पीटा और कपड़े फाड़ दिये l जिसकी पुलिस ने उक्त चारों लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l

 

जमीनी विवाद  में छ: महिला सहित नौ व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया और महम्मदपुर थाने क्षेत्र के सरेया पहाड़, जलालपुर और भोजपुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में छ: महिला सहित नौ व्यक्ति घायल हो गए ,जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में सरेया पहाड़ के मनोज महतो, आनंदी देवी,ललिता देवी,रेखा देवी,नेहा कुमारी,जलालपुर के रोहित कुमार,अर्जुन महतो,सोहिला देवी और भोजपुरवा के सोनाली कुमारी हैँ ,जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l

 

सलेमपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई जमीनी विवाद  में प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सलेमपुर गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद के मामले में हुई मारपीट में सिधवलिया थाने की पुलिस ने दोनो पक्षों के विरुद्ध कॉउंटर केस करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो पक्षों से नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l बता दें कि सलेमपुर गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर विस्मिला बेगम और बेबी देवी के बीच मारपीट हुई जिसमे दोनो पक्षों के लोग घायल हुए l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने एक पक्ष के विस्मिला बेगम के बयान पर बेबी देवी,शिवजी प्रसाद, अर्जुन प्रसाद सहित 17 व्यक्तियों पर प्राथमिकी किया l वहीं, पुलिस ने दूसरे पक्ष के बेबी देवी के बयान पर विस्मिला बेगम, अख्तर मिया ,रईस आलम सहित 6 व्यक्तियों पर प्राथमिकी किया l दरोगा अंकित कुमार पासवान ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के अख्तर मियां, रईस आलम,विस्मिला बेगम,नासरीन बेगम तथा दूसरे पक्ष के शिवजी प्रसाद, अर्जुन प्रसाद,फुलझड़ी देवी,प्रेमशीला देवी और पुष्पा देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया l

 

 

दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों को दिव्यांगता के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बुचेया संकुल संसाधन केंद्र के प्रांगण में प्रखंड के दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों को दिव्यांगता के प्रति जागरूक कर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने एवं उन्हें उपकरण की ऊपलब्धता सुनिश्चित कराने की कवायद तेज कर दी गई है l इसके लिए प्रथम चरण में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुचेया में प्रशिक्षण आयोजित हुआ l बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा संभाग के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह चौहान और राजेश कुमार् ने प्रशिक्षण देते हुए अध्ययनरत दिव्यांगों के अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई समेत उनकी सुरक्षा व समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जागरूक किया l प्रखंड समावेशी शिक्षा को ऑर्डिनेटर ने बताया कि अभिभावकों के संख्या के अनुसार 40-40 अभिभावकों को दूसरे चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा l मौक़े पर बीआरसी के राजन कुमार, संजय कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे l

 

यह भी पढ़े

स्वतंत्रता सेनानी बहुरिया राम स्वरूपा देवी की पुण्यतिथि मनाई गई

घर में थी शादी, आग लगने से हो गई हजारों की संपति राख

सिसवन की खबरें :  बाइक से गिरकर इमहिला घायल

धनौती  थाना के गुडडु हत्‍य कांड में संलिप्त 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

जमुई में सिमुलतला जंगल में हथियारों का जखीरा बरामद, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

अररिया में सास-दामाद  206 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार 

महज 06 घंटे के अंदर जामोबाजार थाना पुलिस ने हत्‍या कांड का किया  उद्भेदन, संलिप्त 03 अभियुक्त गिरफ्तार

25 हजार रुपये का इनामी अपराधी कन्हाई सिंह गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!