सीएसपी संचालक से 3.50 लाख की लूट का खुलासा:दरभंगा में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटी गई रकम और बाइक की गई रिकवर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

24 नवंबर 2025 को सिंहवाड़ा के कलवारा गांव के रहने वाले सेन्ट्रल बैंक सीएसपी संचालक भोला राय से 3.50 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने लूट में यूज की गई पल्सर 220 सीसी की बाइक (BR32AG-2636) की पहचान की और कुल 06 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 1,09,500 रुपए, बाइक, मोबाइल फोन एवं लूटा गया बैग बरामद किया है।एसडीपीओ कमतौल शुभेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि पूछताछ में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। लूट की साजिश एक अन्य सीएसपी संचालक धर्मवीर कुमार साह ने रची थी।
उसका सीएसपी केन्द्र कम चलता था, जबकि भोला राय के सीएसपी केंद्र पर अधिक ग्राहक आते थे। प्रतिस्पर्धा में बढ़त पाने और भोला राय का केंद्र बंद कराने की नीयत से धर्मवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया।महावीर मंदिर, कमरौल बस्तवारा में धर्मवीर कुमार साह, सुमन सौरभ, पिंकू कमती, ललित यादव, रौशन उर्फ बेंगा, मो. सलमान, मो. नूर सहित कुल 7 अपराधी इकट्ठा हुए और लूट की योजना बनाई।लगातार रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया
योजना के अनुसार, धर्मवीर अपने सीएसपी केंद्र सिंहवाड़ा लौट आया। वहीं, पिंकू कमती, ललित यादव और रौशन उर्फ बेंगा पल्सर 220 बाइक से कटासा रोड पर घटनास्थल पहुंचे, जबकि सुमन सौरभ, मो. सलमान और मो. नूर पल्सर 125 बाइक से सिंहवाड़ा के अभिषेक मिश्रा की दुकान पर जाकर ठहर गए।बैंक पर मौजूद सुमन सौरभ, सलमान और नूर ने भोला राय की लगातार रेकी की। जैसे ही भोला राय बैंक से पैसा लेकर निकले, सुमन ने अपने साथियों को सूचना दी।
कटासा रोड पहुंचने पर घात लगाए अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया और रकम लेकर दरभंगा अलीनगर गाछी पहुंचे, जहां पैसे वाला बैग झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने आपस में पैसा बांट लिया। ललित यादव ने घटना में उपयोग की गई पल्सर 220 अपने साला आकाश कुमार के घर छिपाने के लिए दे दी।पुलिस की तकनीकी टीम ने लगातार निगरानी, मोबाइल लोकेशन व सीसीटीवी विश्लेषण के आधार पर 06 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में ये शामिल 1- सुमन सौरभ उर्फ सुमन पासवान (26 वर्ष), पिता– दिनेश पासवान, सिमरी; बरामदगी: एक मोबाइल, 40,000 रुपए आपराधिक इतिहास : लूट और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामले 2- धर्मवीर कुमार साह (25 वर्ष), पिता– गणेश साह, सिमरी; बरामदगी: एक मोबाइल, 49,000 रुपए, घटना का मास्टरमाइंड
3. पिंकू कुमार कमती (23 वर्ष), पिता– स्व. अरुण कमती, सिमरी; बरामदगी : एक मोबाइल, 14,000 रुपए, लूटा गया बैग
4. मो. सलमान (23 वर्ष), पिता– मो. अली, सिमरी
5. आकाश कुमार (24 वर्ष), पिता– हरिदयाल यादव, बुचामन; बरामदगी : लूट में प्रयुक्त पल्सर 220 बाइक
6. अभिषेक मिश्रा (25 वर्ष), पिता– सुमन मिश्रा, लालपुर; बरामदगी : एक मोबाइल, 6,500 रुपए
आपराधिक इतिहास : कई संगीन मामलों में नामजद इन 3 फरार अपराधियों की तलाश
1. ललित यादव, नवटोलिया (दिल्ली मोड़), विश्वविद्यालय थाना
2. रौशन दास उर्फ बेंगा, छठी पोखर बीरा
3. मो. नूर, अरैला, थाना सिमरी
इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। छापेमारी दल थानाध्यक्ष सिंहवाड़ा बसंत कुमार,थानाध्यक्ष सिमरी अरविंद कुमार, दरोगा ब्रम्हदेव दास, कमलेश कुमार मिश्र,नवलेश कुमार, नितिश कुमार,थाना रिजर्व बल औरवरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तकनीकी टीम शामिल थी।पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस बड़ी लूटकांड का सफल उद्भेदन हुआ है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
सीवान में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को गोली मार कर दी हत्या
16 दिसंबर से सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, खरमास की होगी शुरुआत। शुभ कार्यों पर विराम।
मुफ्फसिल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 तस्कर गिरफ्तार


