अररिया में बाइक लूट का खुलासा, एक अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

अररिया में बाइक लूट का खुलासा, एक अपराधी गिरफ्तार:लूटी गई बाइक बरामद, दूसरे क्रिमिनल की तलाश जअररिया के पलासी थाना क्षेत्र में हुई बाइक लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुख्य आरोपी अशरफ अली को लूटी हुई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।यह घटना 30 नवंबर को हुई थी। पलासी के मालद्वार वार्ड-10 निवासी नवीन कुमार दास (25) अपने 7 साल के भांजे के साथ बाइक से हसनपुर जा रहे थे।
बरहट स्थित हीरो शोरूम के पास दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका और चाकू के बल पर उनकी बाइक लूट ली। विरोध करने पर नवीन पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस संबंध में पलासी थाना कांड संख्या 414/25 दर्ज की गई थी। तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार घटना की गंभीरता को देखते हुए ASDPO सुशील कुमार ने पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और DIU टीम के साथ एक त्वरित छापेमारी दल का गठन किया।
तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बरहट वार्ड नंबर-04 निवासी ऐनुल हक का बेटा अशरफ अली को गिरफ्तार कर लिया। लूटी हुई बाइक, एक मोबाइल फोन, लोहे की मास्टर चाबी और एक हल्क ब्लेड बरामद गिरफ्तार अशरफ अली के पास से लूटी हुई बाइक, एक मोबाइल फोन, लोहे की मास्टर चाबी और एक हल्क ब्लेड बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान अशरफ ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। सह-अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही पुलिस ने फरार सह-अपराधी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अशरफ पलासी थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से लूट, चोरी व मारपीट के पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी – SDPO सुशील कुमार छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पु.अ.नि. प्रमोद कुमार, अमरनाथ राय, रौशन कुमार सिंह और DIU के जवान शामिल थे। ASDPO सुशील कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी और जनता से अपराध की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है।
यह भी पढ़े
सीवान में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को गोली मार कर दी हत्या
16 दिसंबर से सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, खरमास की होगी शुरुआत। शुभ कार्यों पर विराम।


