एकमा के विभिन्न संस्थानों में देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनी
श्रीनारद मीडिया,के के सिंह, सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती बुधवार को एकमा प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई।
प्रखंड के सफरी गांव स्थित राज किशोर सिंह उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित के व्याख्याता विज्ञान कुमार सिंह ने की। समारोह के दौरान कॉलेज के सचिव प्रो. कृपा शंकर सिंह, विज्ञान सिंह, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, अशोक राम, रूपेश यादव, मनोज कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों विश्वजीत, प्रिंस, श्रुति, रुचि, रितिका, अर्पिता, सुष्मिता आदि ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी व राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया।
विद्यालय के प्राचार्य उज्ज्वल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राजेंद्र बाबू का संपूर्ण जीवन समर्पण, सरलता व राष्ट्र सेवा का आदर्श उदाहरण है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके विचारों व कार्यों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
अंत में कॉलेज के सचिव प्रो. कृपा शंकर सिंह द्वारा प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी क्रम में जानकी एजुकेशन एंड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को “सादा जीवन उच्च विचार” अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में प्रधानाध्यापक मोहम्मद तौकीर अंसारी की अध्यक्षता में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। जिसमें मंजीत कुमार तिवारी, मोहम्मद तौकीर अंसारी सहित सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं क्रमशः दिग्विजय कुमार गुप्ता, योगेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, सनोज मेहरा, अंजू कुमारी, सोनाली नंदा, राज मोहम्मद अंसारी, रंजीत कुमार, रंजन कुमार, विकास कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुशील यादव, किसलय कुमार, जुली कुमारी आदि ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रेरणादायक जीवन व विचारों को अपनाने का संकल्प व्यक्त किया।
उधर रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एकमा के डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती कॉलेज के सचिव इंजीनियर जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अनूप कुमार एवं प्रो. हरिशंकर सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार मिश्र, कॉलेज के सचिव ई. जयप्रकाश सिंह, ट्रस्टी राजीव कुमार शर्मा, कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी क्रमशः प्रो. सुजीत कुमार, प्रो. अजीत कुमार, प्रो. अमित कुमार, प्रो. कंचन भारती, संतोष कुमार, नागेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने डॉ राजेंद्र बाबू के चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
यह भी पढ़े
छपरा में अपहरण कांड के अभियुक्त को न्यायालय ने सुनाई सात वर्ष का सश्रम कारावास
सारण पुलिस ने तीन दिन के अंदर किया दो हाफ इनकाउंटर, अब छपरा में अपराधियों की खैर नहीं
ठंड शुरू होते ही मवेशी चोरो का आतंक शुरू, दरवाजे से भैंस चोरी
मशरक की खबरें : राम जानकी पथ पर हुई सड़क दुघर्टना में हलुआई की मौत
16 दिसंबर से सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, खरमास की होगी शुरुआत। शुभ कार्यों पर विराम।
सीवान में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को गोली मार कर दी हत्या


