व्यवसायी साथ लूट व गोलीकांड मामले में एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

सहरसा पुलिस ने 23 नवंबर को सोनवर्षा राज में व्यवसायी गौतम कुमार की लूट और गोलीकांड मामले में एक अपराधी मो परवेज आलम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास लूटी बाइक, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। अन्य चार अपराधी अभी भी फरार हैं। सहरसा पुलिस ने बीते 23 नवंबर को सोनवर्षा राज में व्यवसायी लूट व गोलीकांड मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक घटना में शामिल चार अपराधी अभी तक फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार अपराधी ने पूर्व में लूटी बाइक साथ लूट व व्यवसायी को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था।
दिया गया था अंजाम।बीते 23 नंवबर को सोनवर्षा राज के आलू प्याज के बड़े कारोबारी गौतम कुमार साथ घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त को मंगलवार की देर रात लूट की बाइक साथ बुटहा पुल समीप एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। सोनवर्षा राज थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश ठाकुर ने बताया कि बीते 23 नंवबर को आलू प्याज व्यवसायी गौतम कुमार को लूट के दौरान बदमाशों के द्वारा गोली मारकर जख्मी किया गया था।
घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी खगड़िया जिले के बैलदौड थाना क्षेत्र के कुम्हरैली गांव निवासी मो परवेज आलम को क्षेत्र के बुटहा पुल के समीप घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान अपराधी ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया।जबकि घटना में शामिल अन्य चार बदमाशों के बारे भी जानकारी दिया।
लूटी बाइक साथ दिया था घटना को अंजाम :सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से बरामद अपाचे बाइक जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र से लूटी हुई है।जिसके खिलाफ सौरबाजार थाना में मामला भी दर्ज है।गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।लेकिन इससे पहले अवैध शराब के मामले में एक बार जेल जा चुका है।
अवैध हथियार के साथ गिरफ्तारी मामले में स्थानीय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी ने निर्देश पर गठित एसआईटी में सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी, बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार, बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी सहित डीयूआई टीम के द्वारा तकनीकी व मानवीय अनुसंधान कर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत थी ।
यह भी पढ़े
गुठनी में भीषण सड़क हादसा, पांच लोग घायल
सिधवलिया की खबरें : वैन असंतुलित होकर एक पेड़ से टकड़ाई चालक उपचालक घायल
छपरा–जालना विशेष ट्रेन 5 दिसंबर को चलेगी, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की जानकारी


