जामोबाजार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जामोबाजार थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम राछोपाली निवासी मंटू चौरसिया एवं मनोज कुमार चौरसिया दोनों अपने घर पर कहीं से गांजा जैसे मादक पदार्थ ब्रिकी हेतु ला कर रखे हैं।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जामोबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 04.900 कि०ग्रा० गांजा एवं 02 मोबाइल बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जामोबाजार थानान्तर्गत धारा-8/20 (b) (ii) (B) एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। > गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. मंटू चौरसिया, पिता-शम्भू चौरसिया,साकिन-राछोपाली, थाना-जामोबाजार, जिला-सिवान।
2. मनोज कुमार चौरसिया, पिता शम्भू चौरसिया, साकिन-राछोपाली, थाना-जामोबाजार, जिला-सिवान।
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी :-
1. गांजा-04.900 कि०ग्रा०
2. मोबाइल-02

