सहरसा में जूनियर इंजीनियर लूटकांड का खुलासा:देसी कट्टा और लूटे गए सामान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सहरसा में जूनियर इंजीनियर लूटकांड का खुलासा:देसी कट्टा और लूटे गए सामान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सहरसा सदर थाना क्षेत्र में 3 दिसंबर की रात जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर से हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और लूटे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है।

 

सहरसा के साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी,डीएसपी अजीत कुमार के अनुसार, सुपौल जिले के रामनगर निवासी कार्तिक प्रसाद निराला किशनगंज जिले में जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। वे 3 दिसंबर की रात करीब 1 बजे सहरसा स्टेशन से शिवपुरी ढाला की ओर जा रहे थे। तीन अज्ञात अपराधियों ने तेजधार हथियार से हमला कर लूटपाट की शहर के डीबी रोड स्थित आलोक पनीर प्रतिष्ठान के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर लूटपाट की। अपराधी उनका बैग और कई जरूरी कागजात छीनकर फरार हो गए थे।

पीड़ित ने इस संबंध में सहरसा सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी।घटना की गंभीरता को देखते हुए, सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने सहरसा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 41, रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी श्याम मलिक को हिरासत में लिया।

 

निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए सामान बरामद कर लिए पूछताछ के दौरान, श्याम मलिक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए सामान बरामद कर लिए।बरामद किए गए सामान में जूनियर इंजीनियर का आधार कार्ड, पैन कार्ड, कंपनी का आईडी कार्ड, चुनाव पहचान पत्र, जल संसाधन विभाग का पहचान पत्र, एसबीआई पासबुक, चेकबुक, कपड़े (शर्ट, पैंट, ट्राउजर, मौजा), ब्रश और टूथपेस्ट शामिल हैं।

 

इसके अतिरिक्त, पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही पुलिस, इस सफल कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार और जिला आम सूचना इकाई की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

यह भी पढ़े

14 दिसंबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम होगा फाइनल

रोहतास में 2 गुटों में गोलीबारी, 2 लोग घायल, घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद 

कक्षा 1 – 8 तक के सरकारी स्कूली बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी

सिधवलिया की खबरें :  आचार्य चंदन पांडेय “नया भारतीय वैदिक संस्कृत ज्योतिष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन” में हुए सम्‍मानित

विवेक रंजन मैत्रेय ने  सीवान के 38 वें जिलाधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!