महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा हेतु अभया ब्रिगेड ने संभाली कमान
प्रभारी महिला दारोगा व पुलिस कर्मियों की टीम हुई तैनाती
श्रीनारद मीडिया, के के सिंंह सेंगर,एकमा, सारण (बिहार):

एकमा व रसूलपुर थाना इलाके के ग्रामीण इलाकों में अब महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से बड़ा व ठोस कदम उठाया गया है। स्कूल–कॉलेज आने-जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी थानों में विशेष सुरक्षा टीम “अभया ब्रिगेड” का गठन किया गया है। दोनों थाना क्षेत्रों में इस पहल की औपचारिक शुरुआत भी कर दी गई है।
अभया ब्रिगेड की टीम ने अभियान के तहत एकमा व रसूलपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षा उपायों, सतर्कता व पुलिस की उपलब्ध सहायता व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह व रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने अलग-अलग विद्यालयों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया और छात्राओं को निडर होकर अपनी पढ़ाई व दैनिक गतिविधियां जारी रखने का संदेश दिया।
नई संरचना के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक अभया ब्रिगेड टीम का गठन किया गया है। विभाग की ओर से रसूलपुर थाना क्षेत्र में इस टीम की जिम्मेदारी महिला पुलिस अवर निरीक्षक स्मृति प्रिया को टीम में महिला सिपाही पूजा कुमारी के साथ पुरुष सिपाही मुन्ना कुमार व चन्द्र दीप कुमार को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार एकमा थाना क्षेत्र में इस टीम की जिम्मेदारी महिला पुलिस अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी को टीम में महिला सिपाही रंजना कुमारी के साथ पुरुष सिपाही संजीत कुमार व रंजीत कुमार को शामिल किया गया है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि अभया ब्रिगेड का उद्देश्य केवल सुरक्षा देना ही नहीं, बल्कि महिलाओं और छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करना भी है, ताकि वे किसी भी तरह की परेशानी या असहज स्थिति में बिना डर पुलिस से संपर्क कर सकें। इस पहल से ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़े
बनियापुर प्रखंड में कार्यरत नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन, बिहार विधान परिषद में होंगे सम्मानित
जी.बी.नगर के सिसवा चंवर से दो बोरों से दो शव बरामद
रघुनाथपुर : रघुनाथपुर हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने प्राप्त की डॉक्टरेट की उपाधि
पितृदोष : पूर्वजों की नाराज़गी का संकेत और शांति के प्रामाणिक उपाय
सीवान नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं का डीएम ने लिया जायजा
गोपालगंज : गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सप्ताह में पाँच दिन चलेगी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी

