सन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा सम्होता में टीएलम मेला का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के मांझी प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र सन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा सम्होता में टीएलम मेला का आयोजन किया गया ।जिसमें प्राथमिक विद्यालय चंदन टोला उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसहरी मध्य विद्यालय सम्होता प्राथमिक विद्यालय सम्होता नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सम्होता प्राथमिक विद्यालय सम्होता प्राथमिक विद्यालय बगही के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा अपने द्वारा तैयार किए गए
टीएलएम को प्रदर्शित किया गया ।
प्रत्येक शिक्षक शिक्षिकाओं के माध्यम से बच्चों को पठन पाठन में इसकी अहम भूमिका बताई गई सामान्य बच्चों को टीएल एम के माध्यम से आसानी से किसी भी विषय वस्तु को समझाया जा सकता है ऐसा कहना नव सृजित प्राथमिक विद्यालय चतरा की शिक्षिका गुड़िया कुमारी के द्वारा बताया गया कि इससे बच्चे आसानी से अपनी समझ बना पाते हैं ।
टी एल एम मेला में प्रथम स्थान नव सृजित प्राथमिक विद्यालय चतरा की शिक्षिका गुड़िया कुमारी द्वितीय पुरस्कार माधुरी मौर्या एवं तृतीय पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय सम्होता को दिया गया। निर्णायक मंडल में कुमारी प्रियंबदा संकुल संचालिका मैना कुमारी उपाध्याय संकुल समन्वयक राम जी तिवारी तथा मंच संचालन सुजीत कुमार के द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े
बनियापुर प्रखंड में कार्यरत नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन, बिहार विधान परिषद में होंगे सम्मानित
जी.बी.नगर के सिसवा चंवर से दो बोरों से दो शव बरामद
रघुनाथपुर : रघुनाथपुर हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने प्राप्त की डॉक्टरेट की उपाधि
पितृदोष : पूर्वजों की नाराज़गी का संकेत और शांति के प्रामाणिक उपाय
सीवान नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं का डीएम ने लिया जायजा
गोपालगंज : गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सप्ताह में पाँच दिन चलेगी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी


