इस दिल पे लगा के ठेस, जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए
प्रधानाध्यापक सिपाही बैठा उर्फ सुनील कुमार बैठा की ह्रदयाघात से निधन
श्रीनारद मीडिया,चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय संजलपुर के प्रधानाध्यापक सिपाही बैठा उर्फ सुनील कुमार बैठा (उम्र- 50 वर्ष) शनिवार को प्रातः 4:00 बजे जिंदगी से जंग हार गए। विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों को बेदम करने वाले दिलेर व जिंदादिल शिक्षक आखिरकार जिंदगी के सफर के आखिरी दिन हृदयाघात के आघात से स्वयं बेदम होकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शिक्षक के बड़े पुत्र शशि कुमार बैठा ने बताया कि उनकी तबीयत अचानक विगत रात अपराह्न 8:00 बजे बिगड़ी। तत्पश्चात उन्हें बड़हुलिया के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया। परंतु अगले दिन बेहतर इलाज की बाट जोह रहे शिक्षक के परिवार वालों को सूर्योदय होने से पूर्व ही उसके हाथ निराशा लगी।
प्रधानाध्यापक के हृदयाघात से शिक्षक समाज मर्माहत
सुनील कुमार बैठा का हृदयाघात से निधन होने की खबर से शिक्षक समाज विचलित, स्तब्ध व मर्माहत है। वे बहुत हीं सरल स्वभाव व खुशमिज़ाज व्यक्तित्व के धनी थे। शिक्षक प्रेम किशोर पाण्डेय ने बताया कि सुनील बैठा की मृत्यु की खबर शनिवार को अहले सुबह मिली। ज्ञान व दया के प्रतीक शिक्षक सुनील बैठा की मृत्यु शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बढ़ेया के प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा ने बताया कि उनकी विरासत और शिक्षाएं हमेशा हर चहेतों के धड़कन में सदैव जिंदा रहेगी। वहीं शिक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि उनकी विद्वतापूर्ण सेवाएं अमूल्य व अविस्मरणीय बनकर सदैव शिक्षकों की स्मृति पटल पर कैद रहेगी। शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बिहार सरकार से दिवंगत शिक्षक के सभी प्रकार के सेवांत लाभ व उनके आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग की है। उनके विद्यालय के शिक्षक जयराम यादव, कमलेश यादव, अशोक यादव व मनोज कुमार मांझी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि शुक्रवार को वे अपना कार्य सही तरीके से किए थे।
मौके पर शोकाकुल पुत्र शशि, चंदन, पंकज, भाई संतोष बैठा, पत्नी शारदा देवी, वीरेंद्र बैठा समेत हजारों चहेतें व प्रशंसकों में प्रधानाध्यापक राधा मोहन तिवारी, कन्हैया पंडित, बबीता सिंह, हृदयानंद सिंह, सतीश श्रीवास्तव, सुधीर कुमार शर्मा, उमेश सिंह, प्रेमचंद राम, मनोज कुमार, संजीव बैठा, मो बेलाल, मनोज कुमार सिंह, रमेश राम, शमशाद अली अंसारी, अजीत कुमार यादव, राकेश सिंह, मनीष सिंह, सैयद अंसारी, अरविंद पांडेय, राजकिशोर ठाकुर, अकाउंटेंट विकास सिंह, मिथिलेश प्रसाद, मो० जुनैद, लारा, अभिमन्यु शर्मा, भरत शर्मा, सत्येंद्र यादव, शंभू जी, कुंदन जी, मुकुल प्रसाद भी काफी गमगीन थे।
यह भी पढ़े
अनाथालय पहुँच कर पेश की इंसानियत की मिसाल
एकमा सीओ ने जनता दरबार लगा आठ मामलों की सुनवाई, तीन पुराने मामले का निष्पादन
जलालपुर के कोठेया संकुल में टीएलएम 3.0 आयोजित
मशरक की खबरें : नगर पंचायत की योजनाओं में मची लूट पर मंत्री को ज्ञापन
महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा हेतु अभया ब्रिगेड ने संभाली कमान
बनियापुर प्रखंड में कार्यरत नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन, बिहार विधान परिषद में होंगे सम्मानित
जी.बी.नगर के सिसवा चंवर से दो बोरों से दो शव बरामद
रघुनाथपुर : रघुनाथपुर हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने प्राप्त की डॉक्टरेट की उपाधि
पितृदोष : पूर्वजों की नाराज़गी का संकेत और शांति के प्रामाणिक उपाय
सीवान नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं का डीएम ने लिया जायजा
गोपालगंज : गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सप्ताह में पाँच दिन चलेगी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी

