भेल्दी में ठंड बढ़ते ही चोरों का आंतक बढ़ा, घर से लाखों के आभूषण चोरी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी,भेल्दी, सारण (बिहार):

सारण जिला के भेल्दी में ठंड बढ़ते ही भेल्दी में चोरों का आतंक कायम हो गया है।स्थानीय थाने के मदारपुर गांव मेें शुक्रवार की रात चोरो ने एक घर से नगदी समेत लाखों के जेवर की चोरी कर ली।
भेल्दी थाने के मदारपुर गांव के सकलदीप साह ने बताया कि शुक्रवार की रात परिजन खाना खाकर अपने-अपने घर में सोए हुए थे।तभी रात्रि के करीब 11 बजे चोरो ने घर में प्रवेश कर गए और घर के अंदर रखे बक्से को तोड़कर 5 हजार रुपए नगदी समेत लाखों के जेवर की चोरी कर ली।
चोरो ने सोने की दो मंगलसूत्र, कान की झूमका, मंगटीका, सोने की चेन, चांदी का डरकश, बिछिया समेत लाखों रुपए के जेवर की चोरी कर ली।चोर जब सामान लेकर घर के बाहर निकले उसी समय परिजनों की नींद खुल गई और कुछ दूर तक चोरों का पीछा भी किया मगर चोर भागने मेेें सफल रहे।परिजनों ने चोरी की सूचना भेल्दी पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन मेेें जुट गई।
बताते चलें कि नौ दिन पूर्व भेल्दी थाने के शोभेपुर गांव के रिटायर्ड शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद यादव के पार्वती सदन से चोरों ने 50 हजार रूपए नगदी समेत50 लाख से अधिक के आभूषण की चोरी कर ली थी।इधर, लोगों का आरोप है कि भेल्दी थाना क्षेत्र में कई जगह लॉटरी तथा शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है।पुलिस लॉटरी संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ गई है।
यह भी पढ़े
बीएलओ की बैठक में बीडीओ ने मतदाता सूची में सुधार के लिए दिए दिशा-निर्देश
रघुनाथपुर : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बाबू अजीत सिंह का हुआ निधन,शोक की लहर
छुट्टी पर घर आ रहे बिहार पुलिस के जवान को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दम तोड़ा
एसएसपी सारण ने पहलेजा थाना जेपी सेतु चेक पोस्ट का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण
बिहार में निगरानी ब्यूरो की आक्रामक कार्रवाई, 2025 में 113 ट्रैप केस; 100 से अधिक रिश्वतखोर गिरफ्तार
निगरानी ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरौंदा बीआरसी परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन


