आत्महत्या करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को भी मिलेगा 20 लाख के बीमा का लाभ, जानिए DGP ने क्या-क्या बताया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार पुलिस के जवानों और उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए चल रही विशेष बीमा योजना से अब तक बड़ी राहत मिली है. डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि पिछले 15 महीने से अधिक समय से बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से यह विशेष बीमा योजना लागू है. इस योजना के तहत अब तक 90 पुलिसकर्मियों के परिजनों को 43 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है. फिलहाल बीमा से जुड़े 30 मामले लंबित डीजीपी के अनुसार, फिलहाल बीमा से जुड़े 30 मामले लंबित हैं.
इन मामलों में जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का प्रयास है कि किसी भी पुलिसकर्मी के परिवार को आर्थिक सहायता के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े.आत्महत्या करने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी मिलेगा 20 लाख इस बीमा योजना की एक अहम खासियत यह है कि इसमें आत्महत्या करने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी 20 लाख रुपये देने का प्रावधान है. डीजीपी ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा बैंक ऑफ बड़ौदा की विशेष बीमा योजना के तहत दी जा रही है. हालांकि, पुलिस विभाग की अपनी ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता में आत्महत्या से जुड़े मामलों में ऐसी व्यवस्था नहीं है.
टोल फ्री नंबर भी किए गए हैं जारी पुलिसकर्मियों को बीमा योजना से जुड़ी जानकारी आसानी से मिल सके, इसके लिए दो टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर पुलिसकर्मी बीमा की शर्तों, लाभ और प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं. पुलिस मुख्यालय में खुलेगा बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच एडीजी (कल्याण) डॉ. कमल किशोर सिंह ने बताया कि जल्द ही पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा और एटीएम भी खोली जाएगी.
इससे पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को बैंकिंग सेवाएं लेने में सुविधा होगी.इस कार्यक्रम में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन, गृह सचिव प्रणव कुमार, संतोष कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने कहा कि यह बीमा योजना पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए सुरक्षा कवच की तरह है और आगे भी इसे और मजबूत किया जाएगा.
यह भी पढ़े
पटना में पुलिस टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल; शव मिलने के बाद आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण
रघुनाथपुर के कौसड़ गांव में कंबल वितरण समारोह का हुआ आयोजन
बिहार में जमीन-फ्लैट के नये रेट में बढ़ोतरी हो सकती है,क्यों?
सीवान के भूतपूर्व जिलाधिकारी सी. के. अनिल ने थावे मंदिर का लिया जायजा
बांग्लादेश में हादी की मौत, हिंसा और यूनुस की चुप्पी क्या है?


