Headlines

सिसवन की खबरें :  कड़ाके की ठंड को लेकर प्रशासन ने अलाव जलवाया

सिसवन की खबरें :  कड़ाके की ठंड को लेकर प्रशासन ने अलाव जलवाया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए शनिवार से विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है। यह जानकारी सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने दी।अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रखंड के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके।उन्होंने बताया कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र में भीषण ठंड पड़ रही है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था करने का निर्णय लिया।प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। लकड़ी और अन्य जरूरी सामग्री का इंतजाम किया गया है।अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने यह भी बताया कि प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। अलाव की व्यवस्था के अतिरिक्त भी प्रशासन द्वारा अन्य उपाय किए जा रहे हैं ताकि लोगों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके।

 

 

 

चार वारंटी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।इनमें रामगढ़ के पंकज चौरसिया नगई के बबन भारती व दशरथ भारती तथा माधवपुर गांव के मंजेश ठाकुर शामिल है।

 

अंचलाधिकारी ने जनता दरबार का किया आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन अंचल कार्यालय में भूमि विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। सिसवन के अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि इस दौरान आपसी सहमति से तीन मामलों का निष्पादन किया गया।

अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया। इन आयोजनों का लक्ष्य लोगों को अपनी समस्याओं का त्वरित और आपसी सहमति से समाधान उपलब्ध कराना है।

 

390 पीस बंटी बबली ब्रांड की कुल 78 लीटर शराब और बाइक जब्त

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन बाजार स्थित महाराणा प्रताप चौक के पास शनिवार को पुलिस को देखकर एक शराब तस्कर अपनी बाइक और शराब छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 390 पीस बंटी बबली ब्रांड की कुल 78 लीटर शराब और बाइक जब्त कर ली।

सिसवन थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोटरसाइकिल से शराब का कारोबार कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और शराब के साथ मोटरसाइकिल जब्त की।

थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

सिसवन थाना क्षेत्र में शराब तस्करी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए लगातार अभियान चला रही है। हाल के दिनों में पुलिस ने कई शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।

 

 

मारपीट की घटना में युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के कौली छपरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी विजय कुमार मांंझी का पुत्र विशाल कुमार मांझी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।

छज्जा से गिरकर मजदूर घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के स्थानीय बाजार में छज्जा से गिरकर एक मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर स्थानीय निवासी जयश्री चौहान का पुत्र अनिल चौधरी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

यह भी पढ़े

आज का सामान्य ज्ञान🎊 जेम्स एंडरसन ने 39 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में बना डाला बल्लेबाजी का ऐसा रिकार्ड जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए 

आत्महत्या करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को भी मिलेगा 20 लाख के बीमा का लाभ, जानिए DGP ने क्या-क्या बताया

सुपौल में पुलिस और शराब माफियाओं में खूनी झड़प, छापेमारी करने गई टीम पर हमला, सब-इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

पटना में पुलिस टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल; शव मिलने के बाद आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण

रघुनाथपुर के कौसड़ गांव में कंबल वितरण समारोह का हुआ आयोजन

गयाजी में परिवहन विभाग के ईएसआई पर हमला:ड्यूटी से लौटने के दौरान अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, एक गिरफ्तार

बिहार में जमीन-फ्लैट के नये रेट में बढ़ोतरी हो सकती है,क्यों?

सीवान के भूतपूर्व जिलाधिकारी सी. के. अनिल ने थावे मंदिर का लिया जायजा

बांग्लादेश में हादी की मौत, हिंसा और यूनुस की चुप्पी क्या है?

संसद के 19 दिनों के सत्र में क्या-क्या हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!