
दारौंदा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में BLO की हुई बैठक।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एलिओ प्रभा कुमारी द्वारा की गई। बैठक में दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों के बीएलओ उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के धुंधली फोटो व अन्य गलत प्रविष्टियों को सुधारने और पारदर्शिता सुनिरिचत करने लेकर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर एलिओ द्वारा बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची में दर्ज निर्वाचकों की धुंधली तस्वीरों, गलत नाम, पता, आयु अथवा अन्य प्रकार की त्रुटियों को गंभीरता से चिन्हित कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर शुद्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने, अपात्र मतदाताओं का नाम हटाने तथा संशोधन से संबंधित कार्य पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ करें। इसके तहत प्रपत्र-6 (नया नाम जोड़ने), प्रपत्र-7 (नाम हटाने) तथा प्रपत्र-8 (संशोधन) को सही ढंग से भरकर समय पर जमा करने का निर्देश दिया गया।
एलिओ ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए तथा आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बीएलओ से मतदाताओं के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने और घर-घर जाकर सत्यापन अभियान को गंभीरता से करने की अपील की।
उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को समयबद्ध और गुणवतापूर्ण कार्य को करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि सभी बीएलओ के सहयोग से दारौंदा प्रखण्ड में एक शुद्ध और सटीक मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
इस बैठक में प्रखंड नाजिर बिस्मिलाह अंसारी, कार्यपालक सहायक सुधांशु कुमार, बीएलओ पर्यवेक्षक श्री राम प्रसाद यादव और जीतेंद्र कुमार सहित कई बीएलओ मौजूद रहे। बीएलओ धनंजय सिंह, कुणाल कश्यप, उत्तम पाठक, सोनी कुमारी, मुकेश कुमार, नीता कुमारी, शंभू मांझी, रामकिशोर राम, शंभू शरण राय, ललन राम, प्रेमनाथ प्रसाद, निमाई कृष्ण राय, लालदेव महतो, सुदीश महतो, धनंजय राम, मिथिलेश कुमार, विजय कुमार, आशुतोष कुमार, संजय प्रसाद समेत अन्य उपस्थित रहे।


