जमशेदपुर के कांग्रेस नेता सुभाष उपाध्याय को पितृशोक

जमशेदपुर के कांग्रेस नेता सुभाष उपाध्याय को पितृशोक

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज गोविंदपुर के संस्थापक पंडित राधाकांत उपाध्‍याय का निधन

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

झारखंड प्रदेश के इस्‍पाात नगरी जमशेदपुर के भारतीय जनसेवक परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष उपाध्याय के पिता पंडित राधाकांत उपाध्याय   का मंगलवार को टीएमएच के सीसीयू में निधन हो गया ।

टाटा मोटर्स से सेवानिवृत 85 वर्षीय  पंडित राधाकांत उपाध्याय, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज गोविंदपुर के संस्थापक थे । वे अपने पीछे तीन पुत्र, एक पुत्री का  नाती-पोतो से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं ।

बताते चले कि एक माह पूर्व उनकी तबीयत बिगड़ी थी, इसके बाद उन्हें पेस मेकर लगाया गया था ।  10 दिन पहले उन्हें इलाज के लिए फिर से टीएमएच में भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान मंगलवार की रात्रि अपने नश्‍वर शरीर को छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गये।  बुधवार को अंतिम संस्‍कार यात्रा गोविंदपुर स्थित आवास दुर्गापूजा हाट मैदान के पास से दिन में 11 बजे से निकला जिसमें हजारों की संख्‍या में लोग शामिल हुए। भुइयांडीह स्थित सुवर्णरखा बर्निंग घाट पर उनका अंतिम संस्‍कार किया गया। मुखाअग्नि उनके बड़े पुत्र शिक्षक वीरेंद्र उपाध्‍याय ने दिया।

गौरतलब हो कि पंडित राधाकांत उपाध्‍याय मूलरूप से बिहार के सीवान जिला के गारेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के करपलिया गांव निवासी स्‍वर्गीय बच्‍चा उपाध्‍याय व स्‍व0 रामसखी  देवी के सबसे बडे़ संतान थे। वे सात भाई और दो बहनों में सबसे बड़े थे। निधन की सूचना मिलते ही पैतृक गांव सहित सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गयी।  पंडित उपाध्‍याय का श्राद्ध संस्‍कार 4 जनवरी 2026 को गोविंदपुर स्थित आवास पर किया जाएगा।

उनके निधन पर श्रीनारद मीडिया परिवार शोक व्‍यक्‍त करते हुए  दिवगंत आत्‍मा की शांति के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना किया।

यह भी पढ़े

दारौंदा प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर BLO की बैठक

श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 की प्रतियोगिता परीक्षा में  छात्रों ने मारी बाजी

भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने  झझवा पकड़ी  स्थित ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण

बाइक से भारी मात्रा में शराब ले जा रहे  धंधेबाजों को पुलिस ने धर दबोचा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!