SBS कप 25/26 : उद्घाटन मैच में दानापुर ने देवरिया को रौदा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे जिले के चर्चित शहीद मैदान में आज 25 दिसंबर दिन गुरुवार से T 20 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता SBS कप 2025/26 का भव्य शुभारंभ शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के बैनर तले शुभारंभ हो गया।
उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर देवरिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 199 रन बनाया जवाब में दानापुर की टीम ने पांच विकेट सुरक्षित रखते हुए लक्ष्य को 16वें ओवर में लक्ष्य को पूरा कर मैच को जीत लिया।दानापुर के खिलाड़ी आदर्श कुमार को 36 गेंदों में शानदार शतक लगाने पर मैंन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
खेल का शुभारंभ स्थानीय एसआई समीर कुशवाहा ने दोनों टीमों के समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मालूम हो कि आयोजन का शुभारंभ शहीद स्मृति मंच पर लगे शहीदों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
आयोजन का अगला मैच 27,28 और 31 दिसंबर को चार लीग मैच,3 और 4 जनवरी को दो सेमीफाइनल मैच और सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर को प्रतियोगिता का फाइनल मैच और समापन समारोह आयोजित है।
उद्घाटन मैच का कमेंट्री सुजीत निराला ने किया तो स्कोरिंग विकास कुमार चौहान व धर्मेंद्र यादव और एम्पायरिंग राजेश यादव एवं उपकार सिंह द्वारा किया गया।
इस मौके पर शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष अविनाश यादव, पूर्व मुखिया विश्वानाथ यादव उर्फ घुरा यादव, राधाकृष्ण मन्दिर हरनाथपुर पुजारी नरेंद्र दास, विमलेश प्रसाद मुखिया, देवेन्द्र तिवारी, अरविंद कुमार तिवारी, उपेंद्र कुमार तिवारी, मनोज कुमार यादव, नरेश मद्देशिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जमशेदपुर के कांग्रेस नेता सुभाष उपाध्याय को पितृशोक
दारौंदा प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर BLO की बैठक
श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 की प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों ने मारी बाजी
भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने झझवा पकड़ी स्थित ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण
बाइक से भारी मात्रा में शराब ले जा रहे धंधेबाजों को पुलिस ने धर दबोचा


