बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने सिधवलिया बाजार में जनता से सीधा संवाद किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज) l

गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी ने बृहस्पतिवार को सिधवलिया बाजार में जनता से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर विधायक श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार का उद्देश्य है कि आम जनता को मूलभूत सुविधाएं समय पर और बिना किसी बाधा के उपलब्ध हों।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्त प्रशासन देना हमारी प्रतिबद्धता है। यदि किसी भी स्तर पर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता के कार्यों को आसान बनाना और सरकारी कार्यालयों में अनावश्यक परेशानियों को खत्म करना सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए अधिकारियों और जनता के बीच सीधा जुड़ाव सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
विधायक ने कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। आभार यात्रा के माध्यम से जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा जा रहा है और समाधान की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, विधायक मिथिलेश तिवारी को संतरे से तोल कर भव्य स्वागत किया गया l मौक़े जलालपुर के मुखिया गुड्डू सिंह, जिलाध्यक्ष मंटू गिरी,रामबाबू चौहान, पूर्व मुखिया विनय यादव्,मोहन् प्रसाद, कन्हैया प्रसाद,संजय सिंह पवन गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे
यह भी पढ़े
अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन संस्मरण योग्य है
ठंड में तेजी से फैलती हैं बीमारियां, बच्चों का विशेष ध्यान रखें अभिभावक : डॉ राजीव
धूमधाम से मनाया गया सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव
SBS कप 25/26 : उद्घाटन मैच में दानापुर ने देवरिया को रौदा
2025 में सुप्रीम कोर्ट के दस ऐतिहासिक निर्णय
जमशेदपुर के कांग्रेस नेता सुभाष उपाध्याय को पितृशोक
दारौंदा प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर BLO की बैठक
श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 की प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों ने मारी बाजी
भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने झझवा पकड़ी स्थित ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण


