सिरिसिया बाजार में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनी, आयुष्मान भारत कार्ड का निःशुल्क शिविर आयोजित

सिरिसिया बाजार में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनी, आयुष्मान भारत कार्ड का निःशुल्क शिविर आयोजित

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (सारण)

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती रिविलगंज क्षेत्र में स्थित सिरिसिया बाजार में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

कार्यक्रम में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं राशन कार्डधारी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान भारत कार्ड नि:शुल्क बनाए गए। बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया।
मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा पिछले पांच वर्षों से कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार जनसेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सारण जिला देश का पहला ऐसा जिला है, जहां सांसद के प्रयास से सेवा वाहन एवं स्टाफ को गांव-गांव भेजकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और उसी स्थान पर कार्ड का वितरण भी किया जाता है।

धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष थे। उनके नेतृत्व में पार्टी का व्यापक विस्तार हुआ और पहली बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, जिसने सुशासन की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि अटल सरकार की अन्नपूर्णा योजना, अटल चतुर्भुज परियोजना के माध्यम से देश को जोड़ने का कार्य और पोखरण परमाणु परीक्षण आज भी उनके दूरदर्शी नेतृत्व के साक्ष्य हैं, जिसने विश्व मंच पर भारत की ताकत को स्थापित किया।

 

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गुड्डू साह ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता की जाती रही है। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष गामा सिंह एवं शंभूनाथ पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे और उन्हें हमेशा स्मरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में संजय तिवारी वारसी, मंडल महामंत्री प्रियकांत कुशवाहा, उपाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद, राकेश सिंह, संजीव कुमार, गुड्डू तिवारी, दिलीप सिंह, सुधीर कुमार, डॉ. उमेश मिश्रा, रमेन्द्र कुमार, सतेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

बैकुंठपुर  विधायक मिथिलेश तिवारी ने सिधवलिया बाजार में जनता से सीधा संवाद किया

ठंड में तेजी से फैलती हैं बीमारियां, बच्चों का विशेष ध्यान रखें अभिभावक : डॉ राजीव

धूमधाम से मनाया गया सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव

सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर किया पुष्‍पांजलि अर्पित

SBS कप 25/26 : उद्घाटन मैच में दानापुर ने देवरिया को रौदा

2025 में सुप्रीम कोर्ट के दस ऐतिहासिक निर्णय

रसूलपुर तिहरे हत्याकांड के सफल उद्‌भेदन और दोषियों को सजा दिलाने में उल्लेखनीय कार्य हेतु फोरेंसिक विशेषज्ञ सम्मानित”

जमशेदपुर के कांग्रेस नेता सुभाष उपाध्याय को पितृशोक

दारौंदा प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर BLO की बैठक

श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 की प्रतियोगिता परीक्षा में  छात्रों ने मारी बाजी

भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने  झझवा पकड़ी  स्थित ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!