महावीरी विजयहाता में अटल-मालवीय जयंती तथा ‘गणित मेला’ भव्यतापूर्वक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में देश के दो महान विभूतियों, ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी तथा ‘भारत रत्न’ महामना मदन मोहन मालवीय की जन्मजयंती का कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया।
दीप प्रज्वलन एवं वंदना के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर बिहार प्रांत कार्यवाह अभय कुमार गर्ग जी ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए दोनों भारत रत्नों की महान विरासत की चर्चा करते हुए ‘पंच परिवर्तन’ की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भैया-बहनों को नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए उत्तरोत्तर प्रगति-पथ पर बढ़ते जाने का शुभाशीष प्रदान किया।
इसी अवसर पर देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन, जिनकी विद्यालय में इसी 22 दिसंबर को जयंती मनाई गई थी, के सम्मान में एक ‘गणित मेला’ भी आयोजित हुआ, जिसमें सीवान विभाग निरीक्षक अनिल कुमार राम तथा इस कार्यक्रम के अध्यक्ष, अवकाशप्राप्त प्राचार्य एवं महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल के सचिव तथा गणित विशेषज्ञ पारसनाथ सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सभी आचार्य बंधु-भगिनी की निगरानी में बाल, किशोर एवं तरुण – सभी वर्गों के लिए चित्रकला, भाषण, प्रश्नमंच (क्विज), रंगोली निर्माण आदि प्रतियोगिताएँ भी संपन्न कराई गईं तथा विजेता भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया।
महावीरी विजयहाता विद्यालय के प्राचार्य डॉ कुमार विजय रंजन ने बताया कि भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 360° लर्निग की दृष्टि से अपना विद्यालय सदैव ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसमें भैया-बहनों के उत्साहपूर्वक भाग लेने तथा उनके अभिभावकों के सतत समर्थन से एक प्रेरक वातावरण बन जाता है जो भैया-बहनों के निर्माण में बहुउपयोगी सिद्ध होता है।
प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने भी भैया-बहनों को संबोधित करते हुए विजेताओं को हार्दिक बधाई दी। पूरे कार्यक्रम की रचना एवं देखरेख में विद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रमुख राजेश तिवारी तथा अन्य गणित एवं विज्ञान विषय-शिक्षक रामनाथ सिंह, हरिराम शर्मा, सुखनंदन यादव, अभिषेक कुमार, विनोद उपाध्याय संतोष कुमार सिंह, अशोक सिंह तथा सरोज मिश्र, सच्चिदानंद पांडेय, जीऊत चक्रवर्ती, कुंदन कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस मेले के अवसर पर भैया-बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के सशुल्क फूड स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिनका उपस्थित अभिभावकों एवं भैया-बहनों तथा आचार्य बंधु-भगिनी ने खूब आनंद उठाया। कुल मिलाकर कार्यक्रम पूरे उत्साह एवं धूमधाम से संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन संस्मरण योग्य है
बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने सिधवलिया बाजार में जनता से सीधा संवाद किया
ठंड में तेजी से फैलती हैं बीमारियां, बच्चों का विशेष ध्यान रखें अभिभावक : डॉ राजीव
धूमधाम से मनाया गया सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव
SBS कप 25/26 : उद्घाटन मैच में दानापुर ने देवरिया को रौदा
2025 में सुप्रीम कोर्ट के दस ऐतिहासिक निर्णय
जमशेदपुर के कांग्रेस नेता सुभाष उपाध्याय को पितृशोक
दारौंदा प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर BLO की बैठक
श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 की प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों ने मारी बाजी
भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने झझवा पकड़ी स्थित ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण


