शिक्षक सम्मान समारोह में बगौरा के अनुप पाठक हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।
सीवन जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा निवासी अक्षय पाठक जी के पुत्र अनुप पाठक (शिक्षक ) अररिया में “शिक्षा का उत्थान, शिक्षक का सम्मान” के मूल मंत्र के साथ बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला–अररिया के तत्वावधान में बुधवार को 20वां स्थापना दिवस सह शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम होटल के आरसी रेसिडेंसी, अररिया में आयोजित हुआ, जिसमें जिले भर के शिक्षक, शिक्षाविद् एवं संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्री अनुप पाठक, ॐ मध्य विद्यालय करेला (कन्या), जिला–अररिया को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। संघ द्वारा बताया गया कि श्री पाठक ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा, अनुशासन एवं नवाचार के साथ किया है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

संघ के वक्ताओं ने कहा कि श्री अनुप पाठक का शिक्षण कौशल, सतत मार्गदर्शन तथा नैतिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विद्यालय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बालिकाओं के शैक्षणिक उत्थान और सकारात्मक शिक्षण वातावरण के निर्माण में सराहनीय योगदान दिया है।
इस अवसर पर शिक्षा की वर्तमान चुनौतियों, नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों और शिक्षक की भूमिका पर भी विचार-विमर्श किया गया। संघ ने श्री अनुप पाठक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे आगे भी इसी समर्पण भाव से शिक्षा जगत में अपनी अमूल्य सेवाएं देते रहेंगे।


