Headlines

कुढ़नी में  मोटर साइकिल चोर  गिरोह पकड़ा गया:दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में पार्ट्स बरामद; आगे की जांच जारी

कुढ़नी में  मोटर साइकिल चोर  गिरोह पकड़ा गया:दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में पार्ट्स बरामद; आगे की जांच जारी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क :

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

मुजफ्फरपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और उसके पार्ट्स के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कुढ़नी थाना पुलिस द्वारा की गई, जिससे चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने रिपेयरिंग दुकान में की छापेमारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुढ़नी थाना क्षेत्र के गुदरी चौक स्थित नितिन ट्रेडर्स नामक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान में चोरी की मोटरसाइकिलें और उनके पुर्जे छिपाकर रखे गए हैं।

 

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुकान संचालक नितिन कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। दो गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिलें और पार्ट्स बरामद नितिन कुमार से पूछताछ के आधार पर उसके सहयोगी अबोध कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। बरामद मोटरसाइकिल पार्ट्स का सत्यापन करने पर पता चला कि इनसे संबंधित प्राथमिकी मिठनपुरा और जैतपुर थाना में दर्ज हैं।

 

पुलिस अन्य सीमावर्ती जिलों से भी संपर्क कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास रहा है।ये जिले और सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी, लूट तथा डकैती जैसी कई वारदातों में शामिल रहे हैं।

 

आरोपियों के पास से चोरी की दो आधी कटी हुई मोटरसाइकिलें, 15 साइलेंसर, 28 तेल की टंकियां, 2 इंजन, 26 रिम, 1 ग्राइंडर, 2 मोबाइल फोन, 49 शॉकर और 3 नंबर प्लेट बरामद की गई हैं। ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने एक प्रेस वार्ता में इस पूरे मामले की पुष्टि की।

यह भी पढ़े

पुलिस का ‘सुपरफास्ट’ एक्शन: 5 घंटे में लूट का खेल खत्म, सलाखों के पीछे अंतरजिला लुटेरे

नववर्ष को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जिलाधिकारी एवं एसएसपी, सारण  ने विभिन्न स्थानों का संयुक्त रूप से किया  निरीक्षण

बिहार सरकार ने 25 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और प्रमोशन किया है

विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज है

गोली लगने से मासूम की मौत, 7 लोगों पर मामला दर्ज

देशरत्‍न डा0 राजेंद्र प्रसाद के आवास परिसर में तिरंगा लगाने को ले सीवान डीएम से  मिले  नीतीश कुमार  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!