पुलिस का ‘सुपरफास्ट’ एक्शन: 5 घंटे में लूट का खेल खत्म, सलाखों के पीछे अंतरजिला लुटेरे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

सुपौल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की एक गंभीर वारदात का मात्र 5 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मधेपुरा जिले के रहने वाले तीन अंतरजिला अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया सामान और घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है।
नहर पुल के पास हथियार के बल पर हुई थी लूट घटना 30 दिसंबर की है, जब सुपौल थाना क्षेत्र के हरदी दुर्गा स्थान के पास नहर पुल पर अपराधियों ने दिनबंधु चौधरी को अपना निशाना बनाया। चार पहिया वाहन पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे 1500 रुपये, मोबाइल, चांदी का कड़ा और अन्य सामान लूट लिया था।
SIT का गठन और वैज्ञानिक अनुसंधान मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) सरथ आर.एस. के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और आसूचना संकलन के आधार पर अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की।
गिरफ्तार अपराधी और बरामदगी पुलिस ने छापेमारी कर मधेपुरा जिले के अनमोल कुमार, आशीष कुमार और बजरंग कुमार को हिरासत में लिया। अपराधियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया है: घटना में प्रयुक्त कार लूटा गया मोबाइल और 1500 रुपये नकद हेलमेट, दस्ताने और उलेन टोपी* एसपी ने बताया कि इन तीनों अंतरजिला अभियुक्तों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं और टीम की त्वरित कार्रवाई से महज 5 घंटे में केस सुलझा लिया गया।
.
यह भी पढ़े
बिहार सरकार ने 25 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और प्रमोशन किया है
विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज है
गोली लगने से मासूम की मौत, 7 लोगों पर मामला दर्ज
देशरत्न डा0 राजेंद्र प्रसाद के आवास परिसर में तिरंगा लगाने को ले सीवान डीएम से मिले नीतीश कुमार


