मारपीट में पिता पुत्र घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सदौआ गांव मे बुधवार की देर शाम पूर्व के मामले मे एक व्यक्ति और उसके पुत्र को उसी के पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया एवं उसके पुत्र के गले मे सोने का चैन ,मोबाइल और पांच हजार रूपए छीन लिए l
उक्त व्यक्ति के दिये आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया l बता दें कि बुधवार की देर शाम सदौआ के अनिल महतो अपने दरवाजे पर अलाव जलाक़र ताप रहे थे कि पड़ोस के तीन महिला सहित आठ व्यक्तियों ने लाठी,डंडे और भाले से मारपीट कर घायल कर दिया और पॉकेट मे रखे पांच हजार रूपए छीन लिए l
जब बचाने के लिए उनका पुत्र राहुल कुमार आया तो,उसे भी सभी मिलकर मारपीट कर घायल कर दिये तथा उसके गले का सोने का चैन एवं मोबाइल छीन लिए l जिसके अनिल महतो के दिये आवेदन के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दिया है l
यह भी पढ़े
नववर्ष के प्रथम दिन मेंहदार मंदिर में लगा श्रद्धालुओं की भीड़
सिंघौली डाकघर शाखा में विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन
तालिबानी सजा का खौफनाक मंजर! बाइक चोरी के शक में नाबालिग को भीड़ ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल


