शिवचर्चा में जागेगा स्वास्थ्य बोध, फाइलेरिया उन्मूलन को मिलेगा जनबल

शिवचर्चा में जागेगा स्वास्थ्य बोध, फाइलेरिया उन्मूलन को मिलेगा जनबल
• 10 फरवरी से शुरू होगा सर्वजन दवा सेवन अभियान
• महिलाओं की भागीदारी से बदलेगी तस्वीर
• शिवचर्चा से मजबूत होगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
• शिवचर्चा में गूंजेगा फाइलेरिया से बचाव का मंत्र

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी गंभीर और आजीवन पीड़ा देने वाली बीमारी से बचाव के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक सहभागिता पर आधारित एक अभिनव पहल शुरू की है। इस पहल के तहत गांव-समाज में गहरी पकड़ रखने वाली शिवचर्चा को जागरूकता का माध्यम बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग फाइलेरिया से बचाव और दवा सेवन के प्रति प्रेरित हो सकें। आगामी 10 फरवरी से जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत होनी है, जिसे सफल बनाने के लिए यह रणनीति अपनाई गई है। फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जिसका एक बार संक्रमण हो जाने पर पूर्ण इलाज संभव नहीं है। ऐसे में रोकथाम ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है। इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए शिवचर्चा के मंच का उपयोग किया जा रहा है।
शिवचर्चा के माध्यम से फैलेगा जागरूकता का संदेश
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के रिविलगंज एवं दिघवारा प्रखंड में चयनित गांवों में शिवचर्चा से जुड़ी महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये महिलाएं गांवों में आयोजित शिवचर्चा के दौरान फाइलेरिया से होने वाले नुकसान, बचाव के उपाय और सर्वजन दवा सेवन अभियान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। शिवचर्चा को इसलिए चुना गया है क्योंकि यह ग्रामीण महिलाओं के बीच विश्वास और संवाद का एक प्रभावी माध्यम है, जिससे संदेश तेजी से और सहज रूप में समुदाय तक पहुंचता है।
12 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर गठित हुआ पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म
सामुदायिक सहभागिता को और मजबूत करने के लिए रिविलगंज और दिघवारा प्रखंड के 12 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म (PSP) का गठन किया गया है। इस प्लेटफार्म में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, विकास मित्र, जीविका दीदी, शिक्षक, स्वयंसेवी संस्थाएं, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को शामिल किया गया है। इन सभी का उद्देश्य समुदाय को फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूक करना और दवा सेवन अभियान को सफल बनाना है।
गांवों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीफार संस्था के तकनीकी सहयोग से इस प्लेटफार्म का गठन किया गया है। यह प्लेटफार्म लगातार गांवों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। विभाग का मानना है कि जब समुदाय स्वयं आगे आकर जागरूक होगा, तभी फाइलेरिया जैसी बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
सामुदायिक सहभागिता से ही संभव है फाइलेरिया से मुक्ति
जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार ने कहा कि फाइलेरिया से बचाव केवल दवा सेवन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है। शिवचर्चा के माध्यम से दिया जाने वाला यह संदेश लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने में मदद करेगा और सर्वजन दवा सेवन अभियान को जन-आंदोलन का रूप देगा।

 

यह भी पढ़े

 सात बहनों के बीच घर का इकलौता चिराग गायब, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

पूर्व प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह का निधन, शिक्षाविदों में शोक

सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया

छपरा में 24 घंटे में   21 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार

सुपौल: मवेशी व्यापारी से लूट के मामले में एक अपराधी गिरफ्तार

बगौरा–शेरही मार्ग पर सड़क हादसा, युवक की मौत से गांव में शोक।

बार–बार लौटने वाला रिंगवॉर्म : होम्योपैथी देती है स्थायी समाधान

 मारपीट में पिता पुत्र घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!