शिक्षक की माता का निधन पर लोगाें ने जताया शोक
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बंथू श्रीराम के जुझारू, कर्मठ व संघर्षशील शिक्षक प्रेम किशोर पाण्डेय की 88 वर्षीय मां शिवमूरत देवी गुरुवार की रात्रि 9:00 बजे जिंदगी से जंग हार गई। वह कई महीनों से बीमार चल रही थी। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार, प्रशंसकों, समर्थकों व क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई और संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
प्रेमकिशोर पाण्डेय की मां बहुत ही सरल और सौम्य व्यवहार की महिला थीं। जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।” उनकी धर्म परायणता को लेकर उनके पैतृक गांव महमूदपुर में हर कोई चर्चा करता हुआ नजर आ रहा है। शिक्षकों ने संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है।
मातृ शोकाकुल शिक्षक ने दी मुखाग्नि
शिक्षक प्रेमकिशोर पाण्डेय के चचेरे भाई अरविंद पाण्डेय ने बताया कि दिवंगत आत्मा का अंतिम संस्कार दरौली स्थित सरजू तट पर वैदिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ। शिक्षक प्रेमकिशोर पाण्डेय ने अपनी माता को मुखाग्नि दी।अंतिम संस्कार के दौरान शिक्षकों और प्रशंसकों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
यह रहे मौजूद
शोक व्यक्त करने वालों में परिवार के सदस्य हरिकिशोर पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, राज पाण्डेय, प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा, शिक्षक प्रकाश कुमार, मनोज कुमार सिंह, अकाउंटेंट विकास सिंह, मनोज यादव, अजीत यादव, विनोद यादव, जुनेद अली, मो बेलाल, जितेंद्र सिंह, कुंदन दुबे, हरिकांत सिंह, बबीता सिंह, राधामोहन तिवारी, वीरेंद्र मिश्र, संजीव कुमार बैठा, लारा, मिथिलेश प्रसाद, सुधीर शर्मा, अंजय साह, राकेश कुमार सिंह, जवाहरलाल साह, राजकिशोर ठाकुर, सैयद अंसारी सहित सैकड़ो शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
शिवचर्चा में जागेगा स्वास्थ्य बोध, फाइलेरिया उन्मूलन को मिलेगा जनबल
सात बहनों के बीच घर का इकलौता चिराग गायब, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
पूर्व प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह का निधन, शिक्षाविदों में शोक
सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया
छपरा में 24 घंटे में 21 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार
सुपौल: मवेशी व्यापारी से लूट के मामले में एक अपराधी गिरफ्तार
बगौरा–शेरही मार्ग पर सड़क हादसा, युवक की मौत से गांव में शोक।
बार–बार लौटने वाला रिंगवॉर्म : होम्योपैथी देती है स्थायी समाधान

