राम-जानकी शिव मंदिर से मूर्ति चोरी कांड के लिए ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

सारण जिला के मशरक थाना परिसर के सटे राम जानकी शिव मंदिर में मूर्ति चोरी कांड के लिए ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह 10 बजें से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, राकेश महंत, राजेश सिंह, रोहित सिंह,बिटू सिंह, राजकुमार सिंह समेत अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहें।
मौके पर अमित कुमार सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को मशरक थाना परिसर से सटे राम जानकी शिव मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर अष्टधातु की भगवान राम, मां जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर ली गई। वहीं पुलिस प्रशासन इस दिशा में विफल साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि जब तक मूर्ति बरामद नहीं होंगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब थाना के पास की मंदिर सुरक्षित नहीं है तों इस इलाके की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा।
मौके पर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम स्थल पर पुलिस प्रसाशन मौजूद हैं। मौके पर पहुंचे डीएसपी संजय कुमार सुधांशु, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाया बुझाया और जल्द ही घटना की उद्भेदन करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े
खगड़िया में हत्या का आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार:घर के पास से लापता हो गई थी नाबालिग बच्ची
कतरीसराय में दस साइबर ठग गिरफ्तार
सहरसा में 3 अपराधी गिरफ्तार:देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद
सारण के पहलेजा पुलिस ने फायरिंग की घटना में अभियुक्त को 04 खोखा के साथ किया गिरफ्तार
जीवन को सफल और सार्थक बनाने के लिए गीता एक पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करती है- स्वामी जी

