घर से गायब हुए युवक की अपराधियों ने हत्या कर शव झाड़ी में फेंका
युवक सात बहनों में इकलौता घर का चिराग था पिता छोटा ब्यवसाई है।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर जहरी सती गांव के निकट नहर किनारे तरवाना झाड़ी के पास रविवार की देर संध्या गांव की कुछ महिलाएं खर पतवार काटने गई हुई थी।अचानक झाड़ी में एक युवक का शव देखा।घबराते हुए निकली शोर मचाते हुए गांव की तरफ आई। महिला की बात सुन गांव में हाहाकार मच गई।पलभर में शव को देखने के लिए लोगो की हुजूम जुट गई।घटना को सुन अमनौर थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँच तहकीकात में जुट गई।शव की शिनाख्त मंदरौली गांव के राजन गुप्ता के पुत्र 11 वर्षीय शिवम कुमार के रूप में हुई।मृतक के छोटी बहन मोनी ने अपने भाई को कपड़ा अंतिम दिन कपड़ा पहनाई हुई थी उसी से उसका पहचान कर पाई।
31दिसम्बर 2025 की संध्या युवक घर के निकट खेल रहा था।देर संध्या तक घर नही पहुँच।परिजनों ने काफी खोज बिन किया नही मिलने पर थाना में लिखित शिकायत किया था।शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी पीड़ित के घर पहुँच तहकीकात किया।बच्चे की बरामदगी में जुट गए।एक दिन पूर्व एनडीआरएफ की टीम पूरे गांव में घूम घूम कर खोज बिन किया था।इसके पूर्व ग्रामीण एसपी स्क्वॉयर्ड डॉग की टीम पहुँच खोज बिन किया था।परन्तु पुलिस बच्चे को ढूढने में नाकाम रही।घटना के ग्यारह दिन बाद लापता बच्चा का शव मिला।शव तरवानां के बीच घने झाड़ी में था।
शव में कोई बदबू नही था।कोई जंगली जानवर भी नही नोच खाये हुए थे।युवक का सर कूचा हुआ दिखा।घटना के पास कोई खून का छीटा नही दिखा।
देखने से यही प्रतीत होता है कि अपराधी युवक को तीन चार दिन के अंदर दूसरे जगह हत्या कर यहाँ साक्ष्य छुपाने की नीयत से फेक दिए है।
आपराधियो ने बेरहम्मी से हत्या कर युवक को फेका है।
शिवम सात बहनों में इकलौता घर का चिराग था।मिडिल स्कूल मंदरौली में 5 वी कक्षा में पढ़ता था।पढ़ने में काफी मेधावी था माता पिता परिवार जनों के आखों का तारा था।युवक के मौत से पूरा गांव मर्माहत है साथ ही आक्रोशित है।
लड़के के पिता राजन गुप्ता ने रोते-बिलखते बताया था कि उनका बच्चा काफी होनहार है और पढ़ने में तेज है। घर का इकलौता चिराग है, और युवक सात बहनों में सबसे छोटा है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है, और चौथी की 5 मई को होने वाली है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को शिवम खाना लेकर दुकान पर आया था, और घर के समान व 1500 रुपये किस्त जमा करने के लिए बहन को देने के लिए बोलकर भेजा था।
इसके बाद वह घर आया, खाना खाया, और खेलने चला गया। देर संध्या तक घर नहीं पहुँचने पर खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
युवक के मौत की खबर से परिवार जनों में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा,मृतक के पिता राजन गुप्ता माता अनिता देवी अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।खबर लिखने तक शव वही परा हुआ था।लोगो की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।लोगो मे घटना से काफी आक्रोश था।
यह भी पढ़े
मूर्ति चोरी कांड में राम-जानकी शिव मंदिर में पहुंचे महाराजगंज सांसद, ग्रामीणों ने सौंपा मांग पत्र
सांसद के द्वारा आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया
मूर्ति बरामद होने के बाद मंदिर परिसर में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त
15 जनवरी को मनाई जायेगी खिचड़ी,मकर संक्रांति : पंडित गिरिराज बाबा
शिक्षकों का उन्मुखीकरण, शैक्षणिक दिशा -निर्देशों से हुए अवगत

