मूर्ति चोरी कांड में राम-जानकी शिव मंदिर में पहुंचे महाराजगंज सांसद, ग्रामीणों ने सौंपा मांग पत्र
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना परिसर से सटे राम जानकी शिव मंदिर में मूर्ति चोरी कांड की खबर पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को मंदिर परिसर में पहुंच चोरी की घटना की जानकारी ली। मौके पर भाजपा नेता राकेश महंत,बीरबल प्रसाद कुशवाहा, रंजन कुमार सिंह, सुनील सिंह,नंदन बाबा, कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मंदिर परिसर में पहुंच पुजारी टुन्ना बाबा से मुलाकात की और मूर्ति चोरी की घटना से जुड़े मामलों की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने मंदिर कमेंटी पर मंदिर विकास में जबरदस्त धांधली का आरोप लगाया। वहीं मंदिर के जमीन पर दबंगों के द्वारा कब्जा कर लेने की बात बताई। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि मंदिर में कई एकड़ जमीन दान में मिली हैं जिस पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। वहीं मंदिर की कमेंटी निष्क्रिय हालत में पड़ी हुई है। लोगों ने मंदिर को बिहार न्यास बोर्ड के हवाले करने और मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा मंदिर के हवाले करने की मांग की।
ग्रामीणों ने एक मंदिर के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा। सांसद ने मीडिया से बातचीत में बताया गया आस्था पर चोरी एक जघन्य पाप और अपराध है,इससे जुड़े अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ग्रामीणों के द्वारा मंदिर के विकास और मंदिर में दान स्वरूप मिले जमीन पर अतिक्रमण और कुछ दबंगों के द्वारा कब्जा कर लेने पर उन्होंने इस मुद्दे पर लिखित आवेदन डीएम को देने की बात बताई।
यह भी पढ़े
सांसद के द्वारा आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया
मूर्ति बरामद होने के बाद मंदिर परिसर में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त
15 जनवरी को मनाई जायेगी खिचड़ी,मकर संक्रांति : पंडित गिरिराज बाबा
शिक्षकों का उन्मुखीकरण, शैक्षणिक दिशा -निर्देशों से हुए अवगत

