सांसद के द्वारा आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

हमारे क्षेत्र के वृद्धजन एवं निर्धन परिवार इस कड़ाके की ठंड में भी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहें, इसी करुण भावना और सेवा-संकल्प को साकार करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी जी के प्रेरक नेतृत्व में आज अमनौर प्रखंड के झकरी पंचायत के बालडीहा विकास भवन पर आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे 170 लोगो का आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन किया गया।
इस शिविर के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें गोल्डन आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे निःशुल्क, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।
यह शिविर मात्र एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और समर्पण का जीवंत संकल्प है। सांसद श्री रूडी जी का स्पष्ट और दृढ़ संकल्प है कि माननीय प्रधानमंत्री जी की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े प्रत्येक वृद्धजन एवं गरीब भाई-बहन तक, उनके घर की देहरी तक पहुँचे।
इस विशेष शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण किया जा रहा है, ताकि जीवन की संध्या में उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा का भरोसा मिल सके।
“सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है” के माननीय प्रधानमंत्री जी के मूल मंत्र को स्थानीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी सारण की धरती पर कर्मयोग के रूप में साकार कर रहे हैं।
इस जनसेवात्मक पहल के लिए स्थानीय नागरिकों, लाभार्थियों एवं वृद्धजनों ने हृदय से अपने लोकप्रिय सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी के प्रति कृतज्ञता एवं आभार प्रकट किया है। इस कैंप में उपस्थित राणा प्रताप सिंह अनिल सिंह आनंद कुमार सागर रावत बृज किशोर शर्मा विकास कुमार अविनाश कुमार उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मूर्ति बरामद होने के बाद मंदिर परिसर में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त
15 जनवरी को मनाई जायेगी खिचड़ी,मकर संक्रांति : पंडित गिरिराज बाबा
शिक्षकों का उन्मुखीकरण, शैक्षणिक दिशा -निर्देशों से हुए अवगत

