मूर्ति बरामद होने के बाद मंदिर परिसर में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त

मूर्ति बरामद होने के बाद मंदिर परिसर में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त

डीएसपी ने कहां भगवान राम और लक्ष्मण की भी मूर्ति जल्द होंगी बरामद

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक थाना परिसर के पास अवस्थित राम जानकी शिव मंदिर से चोरी गयी मूर्ति में से मां सीता की मूर्ति पुलिस के द्वारा बरामद कर लेने और मशरक डीएसपी संजय कुमार सुधांशु के द्वारा कांड का जल्द से जल्द उद्भेदन करने और भगवान राम और लक्ष्मण की मूर्ति को जल्द ही बरामद करने के आश्वासन पर आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया।

 

मौके पर धरना-प्रदर्शन कर बैठे नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह, राकेश महंत, राजेश सिंह, रोहित सिंह, बिट्टू सिंह, राजकुमार सिंह समेत अन्य ग्रामीणों को आश्वासन दिया और बताया कि मां सीता की मूर्ति बरामद कर ली गई है,वही टीम अनुसंधान में लगीं हैं जल्द ही भगवान राम और लक्ष्मण की मूर्ति भी बरामद कर ली जाएंगी। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

 

स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने की बात बताई पर डीएसपी ने अनुसंधान पूर्ण होने तक किसी भी तरह के सम्मान से इंकार कर दिया। वहीं धरना प्रदर्शन समाप्ति के बाद अमित सिंह ने कहा कि डीएसपी के आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है। यदि भविष्य में कांड का उद्भेदन नहीं होता है तों फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी समेत मुकेश कुमार सिंह,रंजन कुमार सिंह समेत अन्य कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।

 

आपकों बता दें कि 5 जनवरी को थाना परिसर के पास से राम जानकी शिव मंदिर परिसर में अज्ञात चोरों के द्वारा कटर से ताला काट भगवान राम, मां जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर ली गई जो अष्टधातु की बेशकीमती बताई गई। घटना के बाद डीआईजी सह वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और डीएसपी संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। वहीं मूर्ति चोरी कांड के उद्भेदन के लिए नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए । जो कड़ाके की ठंड और शीतलहर और कुहासे में भी धरना-प्रदर्शन में डटे हैं।

 

पुलिस ने मुजफ्फरपुर देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी मल्लाह टोला में स्थानीय थाने के सहयोग से छापेमारी कर एक मूर्ति बरामद कर ली। मां सीता की प्रतिमा की तलाश की जा रही है। देवरिया धानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि सारण पुलिस ने धरफरी मल्लाह टोला निवासी राजन सहनी के घर में रखे एक बक्से से श्रीराम की मूर्ति बरामद की। इस छापेमारी का नेतृत्व मशरक के डीएसपी संजय कुमार सुधांशु कर रहे थे। चोरी के आरोपित धरफरी के राजन सहनी, सोनू सहनी व डेला सहनी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मूर्ति चोरी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं सारण पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े

सीवान  मुखिया संघ के जिलाध्‍यक्ष अजय भास्कर चौहान ने जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष से किया मुलाकात

15 जनवरी को मनाई जायेगी खिचड़ी,मकर संक्रांति : पंडित गिरिराज बाबा

 शिक्षकों का उन्मुखीकरण, शैक्षणिक दिशा -निर्देशों से हुए अवगत

कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाने का आह्वान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!